Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध पिछले 1 महीने में काफी आक्रमक हुआ है. एक तरफ जहां रूस की तरफ से कई बार परमाणु हमले की आशंका बनती है तो दूसरी तरफ रूस ने यूक्रेन को लेकर भी आरोप लगाया था कि वह डर्टी बम का इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि हर किसी ने रूस के आरोपों को बेबुनियाद बताया और इसे ध्यान भटकाने का हथियार बताया. अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरेशन काउंसिल की रक्षा समिति के सदस्य इगोर मोरोज़ोव ने कहा कि यूक्रेन और पाकिस्तान ने हाल ही में परमाणु हथियार बनाने की टेक्नोलॉजी पर चर्चा की है.


हाल ही में हुई थी यात्रा


हाल ही में यूक्रेनी विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की यात्रा की और पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी पर चर्चा की. मोरोज़ोव ने जोर देकर कहा कि यह किसी के लिए कोई रहस्य नहीं है कि यूक्रेन के पास "डर्टी बम" बनाने की तकनीक है, मुद्दा इन्वेस्टमेंट का है. सांसद के अनुसार, ‘टोचका-यू गोला-बारूद के साथ कम-असर वाले परमाणु चार्ज का उपयोग किया जा सकता है.’ सांसद ने यह भी याद किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति कांग्रेस की सहमति के बिना दुनिया में कहीं भी कम असर वाले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं.


'खतरा वास्तविक है'


उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अमेरिका और ब्रिटेन के अपने सहयोगियों के साथ परमाणु हथियारों के विषय पर चर्चा की. उकसावे के रूप में यूक्रेन द्वारा "डर्टी बम" का उपयोग करने की आशंका के बारे में बोलते हुए, मोरोज़ोव ने जोर देकर कहा, 'खतरा वास्तविक है'.


वहीं दूसरी तरफ रूसी सशस्त्र बलों के विकिरण, रासायनिक और जैविक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट-जनरल इगोर किरिलोव ने कहा कि रूसी रक्षा मंत्रालय के पास "डर्टी बम" का उपयोग करने की कीव की योजनाओं के बारे में जानकारी है. ब्रिटिश और फ्रांसीसी विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली और कैथरीन कोलोना के साथ-साथ अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने कहा कि उनके देशों ने रूस के दावों को खारिज कर दिया कि यूक्रेन एक तथाकथित "डर्टी बम" का उपयोग करने की तैयारी कर रहा था.


ये भी पढ़ें


Morbi Bridge Collapses: कई इतिहास को समेटे हुए था मच्छु नदी पर बना 142 साल पुराना पुल, मरम्मत के 5 दिन बाद ही गिरा