Russia Ukraine War Update: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच बीते सात महीने से संघर्ष जारी है. इस बीच खार्किव क्षेत्र (Kharkiv Region) में पिछले सप्ताह के जवाबी हमले में यूक्रेनी सैनिकों (Ukrainian Soldiers) ने रूस को कड़ी टक्कर दे उसे बैकफुट पर ला दिया है. यूक्रेन की ओर से दावा किया जा रहा है कि खार्किव में उसके सैनिकों ने रूसी सेना (Russian Army) को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है और वहां रूसियों की संख्या आठ से एक कर दी. 


रूस के एख शीर्ष अधिकारी ने भी यूक्रेन के इस दावे की पुष्टि की है. रूसी अधिकारी विटाली गांचेव ने रूसी टीवी को बताया कि यूक्रेन की सेना ने उत्तर में गांवों को ले लिया और रूसी सीमा को तोड़ दिया. वहीं, दूसरी तरफ यूक्रेन का कहना है कि उसने छह महीने के युद्ध में संभावित सफलता में 3,000 वर्ग किमी क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. 


यूक्रेन ने 20 गांवों पर कब्जा वापस लिया 


यूक्रेन की सेना का कहना है कि उसने पिछले 24 घंटों में अकेले देश के उत्तर-पूर्व में अपने लगातार जवाबी हमले में 20 गांवों को वापस ले लिया है. वहीं, रूस ने कहा कि उसकी सेना इन इलाकों में हमले कर रही हैं, जिन पर यूक्रेन ने हाल ही में फिर से कब्जा कर लिया है. इसमें इज़ियम और कुपियांस्क के इलाके भी उनके टारगेट में शामिल थे जिन्हें यूक्रेन ने शनिवार को फिर से अपने कब्जे में ले लिया था. रूस ने दोनों शहरों से अपने सैनिकों के पीछे हटने की पुष्टि की. 


नागरिक बुनियादी ढांचे को बनाया निशाना


बता दें कि रूस पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के मैदान में असफलताओं का बदला लेने के लिए नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया है. मॉस्को ने रविवार को पूरे यूक्रेन में मिसाइल हमलों के साथ पलटवार किया, जिसके कारण यूक्रेन में बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. ब्लैकआउट ने खार्किव और डोनेट्स्क क्षेत्रों में लाखों लोगों को कथित तौर पर प्रभावित किया. हांलाकि, खार्किव शहर के मेयर का कहना है कि बिजली अब बहाल हो गई है. यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव ने कहा कि अब उनकी प्राथमिका खार्किव क्षेत्र में उन्हें मिली सफलता को सुरक्षित करना है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष के हक में आया फैसला, कोर्ट ने कहा- सुनने लायक है केस


RSS की जलती हुई ड्रेस शेयर करने पर बवाल, कांग्रेस पर भड़की BJP, कहा- ये ‘भारत जोड़ो’ नहीं आग लगाओ यात्रा