Ukraine का दावा- डोनबास में हमला तेज करने की तैयारी कर रहा है रूस, जानिए किस बात से तिलमिलाया पुतिन
Russia Ukraine News: यूरोप ने रूस की गैस आपूर्ति में भारी कटौती की है जिससे तिलमिलाए रूस ने यूक्रेन के शहरों पर अपने हमले तेज करने की योजना बना रहा है.
Russia-Ukraine War Update: रूस-यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए 140 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. यूक्रेन ने सोमवार को दावा किया कि रूसी सेना (Russian Army) डोनबास (Donabas) के प्रमुख शहरों में हमले तेज करने की तैयारी कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के डोनेट्स्क (Donetsk) के चासिव यार शहर के एक अपार्टमेंट में रूसी मिसाइल के हमले 15 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद डोनेट्स्क इलाके में रूसी हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 से ज्यादा लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
इससे पहले घातक रूसी रॉकेट हमलों ने यूक्रेन के दूसरे शहर खर्किव में स्थित एक शॉपिंग माल और नागरिक ठिकानों को अपना निशाना बनाया. इस हमले में एक 17 वर्षीय युवक और उसके पिता सहित कुल छह नागरिक मारे गए थे.
यूक्रेन का दावा
इस बीच, यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि रूसी सैनिक डोनेट्स्क इलाके में अभी तक के अपने सबसे घातक हमलों को शुरू करने की योजना बना रहा है. यूक्रेन सेना के मुताबिक, रूसी सेना डोनेट्स्क के दो शहरों क्रामाटोरस्क और बखमुट पर हमला करने की योजना बना रही है. दरअसल, रूस से गैस खरीदने के लिए जर्मनी को कनाडा से जो टर्बाइन वापस चाहिए था. कनाडा ने उसको वापस करने की मंजूरी दे दी है. जिसका यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky ) ने कड़ा एतराज जताया है.
इस वजह से तिलमिलाया रूस
यूक्रेन का आरोप है यूरोप द्वारा रूस की गैस आपूर्ति में भारी कटौती करने के संकेत दिए हैं जिससे तिलमिलाए रूस ने यूक्रेन के शहरों पर अपने हमले तेज करने की योजना बना रहा है. बता दें कि फरवरी से लेकर अब तक यूक्रेन के ज्यादातर पूर्वी और दक्षिण इलाकों पर रूस कब्जा है. इन इलाकों में लुहांस्क, डोनेट्स्क, खेरसॉन, मारियुपोल जैसे बड़े शहर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः-