Russia Ukraine War: यूक्रेनी फौज का दावा- एक रात में मार गिराए रूस के 35 ड्रोन, इन्हें ईरान से मंगवाया था
Ukraine News: यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूस ने उनके शहरों पर हमला करने के लिए ईरान में बने ड्रोन इस्तेमाल किए. उसने खार्कीव, खेरसॉन, मायकोलाइव और ओडेसा जैसे क्षेत्रों के शहरों में मिसाइलें दागीं.
Russia Ukraine War update: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है. हालांकि, ये युद्ध अभी खत्म नहीं हो रहा. रूसी सेना ने मिसाइलों और ड्रोनों यूक्रेन के शहरों में बड़ी तबाही मचाई है. अब यूक्रेनी फौज पश्चिमी देशों से मिले हथियारों के दम पर रूस से मुकाबला कर रही है. यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने रूस की ओर से भेजे गए 35 ड्रोन को नष्ट कर दिया है.
रूस ने यूक्रेन में अलग-अलग ठिकानों पर हमला करने के लिए ईरान के बने ड्रोन का इस्तेमाल किया था. ईरानी ड्रोन "शहीद" कहा जाता है. यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के अनुसार, रूस ने खार्किव, खेरसॉन, मायकोलाइव और ओडेसा जैसे क्षेत्रों के शहरों में ताबड़तोड़ हमले किए. बीते रोज उसने करीब 16 मिसाइल हमले किए.
Last night, 35 of 35 russian drones were shot down!
— Defense of Ukraine (@DefenceU) May 8, 2023
30 of them targeted Kyiv.
On this Day of Remembrance &Victory over Nazism in WWII, today’s Nazis - ruscists - are destroying peaceful cities. The empire of which they dream will fade into obscurity. Just like its predecessors. pic.twitter.com/easqvc8W17
यूक्रेन की ओर से यह भी बताया गया है कि पिछले दिनों रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर 61 हवाई हमले और भारी रॉकेट साल्वो फायर सिस्टम से 52 हमले किए गए थे. हालांकि, यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने उनमें से कई हमलों को नाकाम कर दिया था.
रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल को पैट्रियट से मारा
यूक्रेनियन एयरफोर्स के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने शनिवार, 7 मई को एक बयान में कहा कि कीव के ऊपर हमला करने आई एक रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल को हमने अमेरिकी पैट्रियट डिफेंस सिस्टम के जरिए मार गिराया है.
इस बयान के बाद दुनिया को यह पहली बार पता चला है कि कोई अमेरिकी डिफेंस सिस्टम रूस की सबसे आधुनिक मिसाइलों में से एक को इंटरसेप्ट करने में सक्षम रहा. ओलेशचुक ने कहा कि रूसी की ओर से Kh-47 मिसाइल को MiG-31K विमान से दागा गया था, जो कि सबसे उन्नत रूसी हथियारों में से एक है.
मगर, जैसे ही वो मिसाइल यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला करने के आ रही थी, उसे अमेरिकी डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट किया और आसमान में ही मार गिराया.
यह भी पढ़ें: रूसी हमलों से बचने के लिए यूक्रेन ने उठाया ये कदम, क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक के बाद है खतरा