Russia-Ukraine War: रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में फिर यूक्रेन ने किया बड़ा हमला, सेना के दो जनरल समेत 9 लोगों की मौत, पढ़ें पूरा अपडेट
Russia-Ukraine: यूक्रेनी सैन्य खुफिया प्रमुख के अनुसार क्रीमिया में रूस के काला सागर नौसैनिक मुख्यालय पर यूक्रेनी हवाई हमले में दो जनरलों सहित नौ लोग मारे गए और 16 घायल हो गए.
Russia-Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 19 महीनों से भीषण युद्ध जारी है. एक रूसी अधिकारी ने जानकारी दी है कि यूक्रेन ने शनिवार (23 सितंबर) की सुबह क्रीमिया प्रायद्वीप के सेवस्तोपोल पर एक और मिसाइल हमला किया है. गॉव मिखाइल रज्वोझायेव ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर जानकारी दी कि सेवस्तोपोल के पास मिसाइलों का मलबा गिरा हुआ था.
इसके अलावा यूक्रेनी टेलीग्राम समाचार चैनल के मुताबिक, उत्तरी क्रीमिaया में विल्ने के पास भी जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद धुएं के बादल उभर आए. यूक्रेनी सैन्य खुफिया प्रमुख किरिलो बुडानोव ने शनिवार को वॉयस ऑफ अमेरिका को बताया कि क्रीमिया में रूस के काला सागर नौसैनिक मुख्यालय पर यूक्रेनी हवाई हमले में दो जनरलों सहित नौ लोग मारे गए और 16 घायल हो गए. बता दें कि 2014 में रूस ने क्रीमिया पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.
क्या यूक्रेन ने किया स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल?
यूक्रेनी सैन्य खुफिया प्रमुख किरिलो बुडानोव ने दावा किया कि मिसाइल हमले में दक्षिण-पूर्वी सीमा रेखा पर रूसी फोर्स के कमांडिंग जनरल अलेक्जेंडर रोमनचुक बहुत गंभीर स्थिति में हैं. वहीं किरिलो बुडानोव के दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि यूक्रेन की तरफ से किए गए हवाई हमले में वेस्टर्न देशों की मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था. इसको लेकर यूक्रेनी प्रमुख ने किसी तरह की टिप्पणी नहीं की थी.
हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि यूक्रेन ने मिसाइल हमले में ब्रिटेन की बनी हुई स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल किया था. इस पर ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस की सबसे प्रतिष्ठित हवाई रेजिमेंटों में से एक के लगातार तीन कमांडरों ने या तो इस्तीफा दे दिया है या मारे गए हैं.
वहीं यूक्रेन के साइबर-रक्षा प्रमुख के अनुसार रूस युद्ध से संबंधित सबूतों की पहचान करने और प्राप्त करने के लिए रूसी जासूस यूक्रेन में कानून प्रवर्तन एजेंसियों में कंप्यूटर सिस्टम को टारगेट करने के लिए हैकर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ब्लैक सी हेडक्वार्टर पर 12 हमले किए- यूक्रेन सेना
रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुरू में कहा कि शुक्रवार के हमले में ब्लैक सी हेडक्वार्टर में एक सदस्य की मौत हो गई, लेकिन बाद में एक बयान जारी किया कि वह लापता है. यूक्रेन की सेना ने सेवस्तोपोल पर शुक्रवार के हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एयर फोर्स ने ब्लैक सी हेडक्वार्टर पर 12 हमले किए. उन्होंने उन क्षेत्रों को निशाना बनाया जहां कर्मी, सैन्य उपकरण और हथियार रखे जाते हैं.
'क्रीमिया को तेजी से निशाना बनाया है'
इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर ने कहा कि यूक्रेन ने हाल के हफ्तों में क्रीमिया को तेजी से निशाना बनाया है. सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि रूसी मनोबल को गिराने और उनकी सेना को कमजोर करने के लिए यूक्रेन के लिए क्रीमिया पर हमले जारी रखना आवश्यक है.
वहीं, यूक्रेन की सेना ने शनिवार को कहा कि रूस ने दक्षिण-पूर्व में फ्रंट-लाइन जपोरिजिया क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर में निप्रॉपेट्रोस प्रांत में 15 ईरानी ड्रोन लॉन्च किए थे, इनमें 14 ड्रोन को खत्म कर दिया गया. जपोरिजिया क्षेत्र के गवर्नर यूरी मालाश्को ने कहा कि रूस ने पिछले दिन प्रांत में 27 बस्तियों पर 86 हमले किए हैं.