Russia Ukraine War: जंग से मची तबाही के बीच यूक्रेनी नागरिक देश छोड़ने को मजबूर, 1 लाख लोगों ने पोलैंड में ली शरण
Russia Ukraine War: पोलैंड के उप गृह मंत्री पावेल पावेल स्ज़ेफर्नकर ( Pawel Szefernaker) का कहना है कि इस सप्ताह रूस के आक्रमण के बाद से एक लाख लोग यूक्रेन से पोलैंड में सीमा पार कर चुके हैं.
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन की जंग तीसरे दिन भी जारी है. रूसी सेना राजधानी कीव (Kyiv) तक पहुंच चुकी है. इस बीच बड़ी संख्या में लोग यूक्रेन (Ukraine) छोड़ने को मजबूर हुए हैं. एएफपी न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि 1 लाख यूक्रेनी नागिरकों (Ukrainian citizens) ने बॉर्डर पार कर पोलैंड (Poland) में शरण ली है.
एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक पोलैंड के उप गृह मंत्री पावेल पावेल स्ज़ेफर्नकर ( Pawel Szefernaker) का कहना है कि इस सप्ताह रूस के आक्रमण के बाद से एक लाख लोग यूक्रेन से पोलैंड में सीमा पार कर चुके हैं.
वहीं इससे पहले यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रूसी सेना के हमले में अब तक तीन बच्चों सहित 198 नागरिक मारे गए हैं. वहीं जंग के बिगड़ते हालात देखते हुए अमेरिका (America), ब्रिटेन (Britain) समेत 28 देशों ने यूक्रेन को मेडिकल सप्लाई के साथ सैन्य सहायता (Medical and Military Aid ) देने पर सहमति जताई है. इसके साथ ही इन देशों ने यूक्रेन को हथियार भी मुहैया कराने की बात कही है.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया देश छोड़ने से इनकार
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश छोड़ने से इनकार कर दिया है. बता दें जेलेंस्की को अमेरिकी सरकार ने राजधानी कीव से निकलने को कहा था, लेकिन जेलेंस्की ने इससे इनकार कर दिया. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘‘लड़ाई यहां है. मुझे हथियारों की ज़रूरत है, सवारी की नहीं. ’’
'हम हथियार नहीं डालेंगे'
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे उन्होंने ख़ुद ही रिकॉर्ड किया है. ज़ेलेंस्की ने राजधानी कीएव की सड़कों पर चलते हुए ये वीडियो रिकॉर्ड किया है. वीडियो में कीएव के गोरोडेट्स्की हाउस के सामने सड़क पर चल रहे ज़ेलेंस्की कहते हैं- "इंटरनेट पर बहुत सारी फ़ेक सूचना दी जा रही है कि मैंने हमारी सेना को हथियार डालने का आदेश दिया है, और लोग बाहर निकल रहे हैं." वो कहते हैं, "मैं यहीं हूँ. हम हथियार नहीं डालेंगे. हम अपने देश की रक्षा करेंगे."
यह भी पढ़ें: