Russia Ukraine War: डोनबास में रूस की सेना से डटकर मुकाबला कर रहे यूक्रेनी सैनिक, मारियुपोल में हालात भयावह
Ukraine War: रूस औद्योगिक क्षेत्र डोनबास (Donbas) पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि रूस के हमले उसकी योजना की तुलना में काफी धीमे पड़ते जा रहे हैं.
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग लगातार जारी है. इस बीच यूक्रेनी सैनिक देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे रूसी सैनिकों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. रूस औद्योगिक क्षेत्र डोनबास (Donbas) पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि रूस के हमले उसकी योजना की तुलना में काफी धीमे पड़ते जा रहे हैं. एक ओर जहां कुछ शहरों में शुक्रवार को तोप के हमलों, साइरनों और विस्फोटों की आवाज सुनी गई, तो दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र मारियुपोल से लोगों को निकालने की कोशिश में जुटा दिखा.
डोनबास में रूसी सेना से डटकर मुकाबला कर रहे यूक्रेनी सैनिक
मारियुपोल के मेयर ने कहा कि शहर में हालात भयावह हैं. मेयर वेडिम बोइचेंको ने कहा कि नागरिक जान बचाने की भीख मांग रहे हैं. अब दिनों का नहीं घंटों का मामला बचा है. उधर, युद्ध में यूक्रेनी बलों के साथ लड़ते हुए अमेरिका के एक पूर्व नौसैनिक की मौत हो गई है. उसके परिवार ने कहा है कि यह यूक्रेन युद्ध में किसी अमेरिकी व्यक्ति की मौत का पहला मामला है. हालांकि अमेरिका ने इसकी पुष्टि नहीं की. वही यूक्रेनी बल रूसी बलों की मदद करने के आरोपी लोगों पर नकेल कस रहे हैं. अकेले खारकीव में इस सिलसिले में लगभग 400 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
रूस पर लगी पाबिंदियों का असर
युद्ध को लेकर रूस पर लगी पाबंदियां अब असर दिखाने लगी हैं. रूसी केंद्रीय बैंक ने कहा है कि रूस की अर्थव्यवस्था इस साल 10 फीसदी तक सिकुड़ सकती है. रूस को कर्ज चुकाने के मामले में डिफॉल्ट (चूक) से बचने के लिए अंतिम क्षणों पर भुगतान करना पड़ा. अमेरिका के राजस्व अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि रूस को डिफॉल्ट होने से बचने के लिए देश से बाहर रखा गया अपना कीमती विदेशी मुद्रा भंडार (अमेरिकी डॉलर) खर्च करना पड़ा है. हालांकि कितनी राशि का भुगतान किया गया, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. लेकिन इस महीने की शुरुआत में रूसी वित्त मंत्रालय ने कहा था कि उसने छह अप्रैल तक देय 64.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रकम के भगुतान की कोशिश की, जिसका संबंध दो अज्ञात अमेरिकी बैंकों के दो बांड से है. पहले बैंक का नाम जे पी मोर्गन चेज बताया गया था.
ये भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: पुतिन ने माना- 'हमने किया था यूएन प्रमुख गुटेरेस की यात्रा के दौरान कीव पर हमला'