दस साल की बच्चियों से रेप, शरीर पर स्वास्तिक जैसे निशान..., यूक्रेन की सांसद का रूसी सैनिकों पर बर्बरता की हदें पार करने का आरोप
Russia-Ukraine War: यूक्रेन की विपक्षी होलोस पार्टी की सांसद लेसिया वासिलेंक ने कहा कि रूसी सैनिक 10 साल की उम्र की लड़कियों का रेप करके उनके शरीर पर स्वास्तिक जैसे निशान बना रहे हैं.

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 43वां दिन है. इस बीच रूसी सैनिकों ने बर्बता की सारी हदें पार कर दी हैं. यूक्रेन की विपक्षी होलोस पार्टी की सांसद लेसिया वासिलेंको ने दावा किया है कि रूसी सैनिक अब बच्चियों से भी रेप कर रहे हैं और उनके शरीर को दाग रहे हैं. इतना ही नहीं यूक्रेनी सांसद ने बताया कि रूसी सैनिक बच्चियों को फांसी पर भी लटका रहे हैं.
शरीर पर स्वास्तिक जैसे निशान बना रहे हैं रूसी सैनिक- सांसद
लेसिया वासिलेंक ने कहा कि रूसी सैनिक 10 साल की उम्र की लड़कियों का रेप करके उनके शरीर पर स्वास्तिक जैसे निशान बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों ने बच्चियों और कम उम्र की लड़कियों के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी हैं. लेसिया वासिलेंक ने तस्वीर शेयर कर लिखा है, ''बलात्कार और हत्या कर दी गई महिलाओं का क्षत-विक्षत शव. मैं अवाक हूं. मेरा मन क्रोध और भय और घृणा से भरा हुआ है.''
Tortured body of a raped and killed woman. I’m speechless. My@mind is paralyzed with anger and fear and hatred. #StopGenocide #StopPutinNOW pic.twitter.com/Kl0ufDigJi
— Lesia Vasylenko (@lesiavasylenko) April 3, 2022
रूसी सेना ने बर्बर आक्रमण से बचने में असमर्थ महिलाओं को फांसी पर लटकाया
इससे पहले मार्च में लेसिया वासिलेंक ने दावा किया था कि रूसी सेना उन महिलाओं का बलात्कार कर रही है और उन्हें फांसी पर लटका रही हैं जो अपने बर्बर आक्रमण से बचने में असमर्थ हैं. वासिलेंको ने कहा था कि 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं ने भीषण हमलों को रोकने के लिए पुतिन की सेना की ओऱ से आरोप लगाए जाने के बाद आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें-
चीन की 'नापाक' साजिश का खुलासा! लद्दाख के पास भारत के पावर ग्रिड और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम को साइबर हैकर्स ने बनाया निशाना
पाकिस्तान: नेशनल असेंबली भंग करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बिलावल भुट्टो बोले- सच का रास्ता छोड़ चुके हैं इमरान खान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

