Volodymyr Zelenskiy Willing To Meet Vladimir Putin: रूस और यूक्रेन के बीच तीन महीने से लगातार जंग जारी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एकमात्र रूस के ऐसे व्यक्ति थे जिनसे वह युद्ध को खत्म करने को लेकर चर्चा करने के लिए तैयार थे. जेलेंस्की ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए यह भी कहा कि रूस के साथ किसी भी वार्ता की व्यवस्था करना अधिक कठिन होता जा रहा है. युद्ध में आम नागरिकों पर भी हमले किए जा रहे हैं. वही रूस ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया है.


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अगर हम व्यक्तिगत रूप से उनके बिना इस युद्ध को खत्म करने की बात कर रहे हैं तो यह निर्णय नहीं लिया जा सकता है. जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध में पहले रूसी सैनिकों के कब्जे वाले क्षेत्रों में सामूहिक हत्याओं की वजह से वार्ता की व्यवस्था करना अधिक कठिन हो गया है. उन्होंने कहा कि वो रूसी संघ से आने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ राष्ट्रपति के अलावा किसी भी तरह की बैठक को स्वीकार नहीं कर सकते हैं. 


रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी


राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि जब दोनों के बीच बातचीत का एक ही मुद्दा हो सकता है वो है युद्ध को खत्म करना. ऐसे में किसी और बैठक के लिए कोई अन्य आधार नहीं है. फरवरी के अंत में रूसी सेना के यूक्रेन में घुसने के बाद से रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों ने कई बार छिटपुट बातचीत की है, लेकिन दोनों पक्षों का कहना है कि वार्ता रुक गई है.


जेलेंस्की ने पिछले हफ्ते यूक्रेनी टेलीविजन को बताया था कि बिना किसी प्रकार की कूटनीति के युद्ध को रोकना असंभव था. दावोस में अपनी टिप्पणी में जेलेंस्की ने यह भी कहा कि इस युद्ध में यूक्रेन को बड़ी मानवीय कीमत चुकानी पड़ रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि देश की सेना डंटकर मुकाबला कर रही है. उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति डोनबास में बनी हुई है जहां हम बहुत लोगों को खो रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


QUAD समूह की बैठक में आज पीएम मोदी लेंगे हिस्सा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर होगी चर्चा, छाया रहेगा यूक्रेन का भी मुद्दा


Sri Lanka Cabinet Expansion: वित्तीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आठ और मंत्रियों को शपथ दिलाई