Russia Ukraine War: यूक्रेन रूस से बातचीत को हुआ तैयार, राष्ट्रपति जेलेंस्की हुए अंडरग्राउंड
यूक्रेन रूस से बातचीत को तैयार हो गया है. रूस की न्यूज एजेंसी तास के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. रूस के विदेश मंत्री ने यूक्रेन को बातचीत का प्रस्ताव दिया था.
![Russia Ukraine War: यूक्रेन रूस से बातचीत को हुआ तैयार, राष्ट्रपति जेलेंस्की हुए अंडरग्राउंड Russia Ukraine War Ukrainian President Volodymyr Zelensky has been taken to a bunker Ukraine ready to talk to russia Russia Ukraine War: यूक्रेन रूस से बातचीत को हुआ तैयार, राष्ट्रपति जेलेंस्की हुए अंडरग्राउंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/e4d45fca00d91481b7453266b4b0081a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूक्रेन रूस से बातचीत को तैयार हो गया है. रूस की न्यूज एजेंसी तास के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को वार्ता की मेज पर आमंत्रित किया है. उन्होंने पुतिन को प्रस्ताव भेज दिया है. वहीं, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोलोडिमीर जेलेंस्की को बंकर में ले जाया गया है. रूसी सेना के राजधानी कीव के करीब पहुंचते ही जेलेंस्की को बंकर में ले जाया गया.
जेलेंस्की ने कहा है कि यूरोप के पास इस आक्रामकता को रोकने के लिए पर्याप्त ताकत है. रूसियों के लिए वीजा रद्द करना, रूस का कुल अलगाव, राजदूतों को वापस बुलाना, पेट्रोलियम पर प्रतिबंध, नो-फ्लाई ज़ोन लगाना, यह होना चाहिए.
रूस के विदेश मंत्री ने रखी थी ये शर्त
इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि एक बार यूक्रेन की सेना सरेंडर कर दे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन को 'अत्याचार से मुक्त' करना चाहता है ताकि यूक्रेन के लोग अपना भविष्य निर्धारित कर सकें.
रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि रूस ऐसी परस्थितियों में मौन नहीं रह सकता. हम यूक्रेन की सरकार को लोकतांत्रिक सरकार मानने का अभी कोई अवसर नहीं देखते.
कीव के करीब रूसी सेना
युद्ध के दूसरे दिन रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के करीब पहुंच गई है. उन्हें रोकने के लिए तेतरिव नदी पर बना पुल उड़ा दिया गया है. यूक्रेन की सेना ने रूसी टैंकों को घुसने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, रूसी सेना नॉर्थ ईस्ट और ईस्ट के रास्ते यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है.
रायटर्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि कीव के अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने को कहा है. सैन्य ऑपरेशन से बचने के लिए उन्हें ऐसा करने को कहा गया है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ से रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर पुतिन के हमले से बौखलाए कई देश, रूस को घेरने की तैयारी तेज, लगेंगे ये प्रतिबंध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)