Russia-Ukraine War: देश छोड़कर जा रही थी गर्लफ्रेंड, यूक्रेनी सैनिक ने चेकप्वाइंट पर रोककर ऐसे किया प्रपोज, देखें वीडियो
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में हजारों लोग मारे जा चुके हैं. रूस ने यूक्रेन कई शहरों को तबाह कर दिया है. यूक्रेन के लाखों लोग अपने देश छोड़ पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं.
![Russia-Ukraine War: देश छोड़कर जा रही थी गर्लफ्रेंड, यूक्रेनी सैनिक ने चेकप्वाइंट पर रोककर ऐसे किया प्रपोज, देखें वीडियो Russia-Ukraine War: Ukrainian Troop Surprises Girlfriend after Stopping her at Checkpoint Russia-Ukraine War: देश छोड़कर जा रही थी गर्लफ्रेंड, यूक्रेनी सैनिक ने चेकप्वाइंट पर रोककर ऐसे किया प्रपोज, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/a58e45b69f9e95803f4e13f0c70d8d70_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस युद्ध में यूक्रेन लगभग पूरी तरह से तबाह हो चुका है. लाखों लोग देश छोड़कर जा चुके हैं. इस बीच यूक्रेन से दिल को छू जाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक यूक्रेनी सैनिक अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देते हुए उसे प्रपोज कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो यूक्रेन की राजधानी कीव का है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि चेकप्वाइंट पर तलाशी चल रही है. यूक्रेनी सैनिक चेकप्वाइंट पार करने वाले नागरिकों की चैकिंग कर रहे हैं, उनके दस्तावेज चेक कर रहे हैं. महिला जैसे ही कार से बाहर निकलती है एक यूक्रेनी सैनिक घुटने के बल बैठकर महिला को प्रपोज कर देता है. सैनिक के हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए होता है, जो उसे पीछे छिपाए रखता है. महिला ये सब देखकर सरप्राइज हो जाती है. फिर दोनों लोग गले लग जाते हैं. उधर पीछे मौजूद लोग ये सब देखकर ताली बजाने लगते हैं.
People on the border with #Ukraine assumed they are passing a check post, but one of the soldiers proposed to his girlfriend as she was leaving the country and he was staying behind to fight the Russian invasion pic.twitter.com/aRNtxTTRGT
— Belarus Free Theatre (@BFreeTheatre) March 7, 2022
युद्ध के मैदान में वर्दी पहने दो यूक्रेनी सैनिकों ने रचाई शादी
इससे पहले खबर आई थी कि युद्ध के मैदान में दो यूक्रेनी सैनिकों ने शादी रचा ली. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में देख रहा है कि शादी के बंधन में बंधने के बाद जोड़े को साथी सैनिक बधाई दे रहे हैं. इस शादी की एक और खास बात ये है कि दुल्हा-दुल्हन दोनों अपनी वर्दी में ही शादी के बंधन में बंध गए. यूक्रेन की रक्षा बल की 112 ब्रिगेट के दो सैनिकों ने शादी रचाई है. इनका नाम लेसिया और वेलेरी है. ये दोनों यूक्रेन की 112 ब्रिगेड के फाइटर्स हैं, जो यूक्रेन में रूस के हमले के बाद जारी जंग के दौरान शादी के बंधन में बंध गए.
बता दें, रूस यूक्रेन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. एक तरफ जहां यूक्रेन रूस, दोनो देशों में से कोई भी एक झुकने को तैयार नहीं है वहीं दूसरी तरफ रूस के इस तरह हमले से कई देश उसके खिलाफ हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Ukraine Russia War: रूस की सेना को जंग में कैसे यूक्रेन ने अब तक रोककर रखा है? ये है वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)