रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत गुरुवार को हुई. रूसी सेना यूक्रेन की सीमा को पार करते हुए वहां के शहरों में दाखिल हुई. रूस की इस कार्रवाई का यूक्रेन के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. टोक्यो से लेकर न्यूयॉर्क तक रूसी दूतावास के बार यूक्रेन के लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, सोशल मीडिया पर यूक्रेन की एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह रूसी सैनिक को कुछ बोलते हुए दिख रही है. ट्विटर पर कई यूजर्स महिला को निडर कह रहे हैं. महिला हथियार लिए रूसी सैनिक से जानना चाह रही है कि वह उसके देश में क्या कर रहे हैं. 


वीडियो में महिला सैनिक से पूछती है कि आप कौन हैं. जवाब में सैनिक कहता है कि यहां पर हमारी एक्सरसाइज है. आप प्लीस इस रास्ते जाइए. महिला को जब मालूम पड़ता है कि वह रूसी सैनिक है, तो वो उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करती है. 






हथियार से लैस जवान महिला को शांत करने की कोशिश करता है. वह महिला से कहता है कि अपनी चर्चा से कुछ नहीं होगा. लेकिन वह निडर रहती है और सैनिक के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना जारी रखती है. वहां पर मौजूद लोगों ने इस घटना को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि क्या बहादुर महिला है. वह सैनिक के सामने मजबूती से अपनी बात रख रही है. 


ये वीडियो रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच आया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की मांग की है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के करीब है. अब तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: युद्ध के बीच रूस के विदेश मंत्री का बड़ा बयान- हम यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार हैं अगर....


Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर पुतिन के हमले से बौखलाए कई देश, रूस को घेरने की तैयारी तेज, लगेंगे ये प्रतिबंध