Ukraine में जंग के बीच पलायन को मजबूर हुए लोग, पड़ोसी देशों में पनाह तलाश रहीं बेबस महिलाएं और बच्चे
यूक्रेन (Ukraine) से हजारों की तादाद में लोग पश्चिम की ओर बढ़ रहे हैं और पड़ोसी देशों में शरण लेने को मजबूर हैं. पुरुषों को यूक्रेन सरकार (Ukraine Government) ने देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी है.
![Ukraine में जंग के बीच पलायन को मजबूर हुए लोग, पड़ोसी देशों में पनाह तलाश रहीं बेबस महिलाएं और बच्चे Russia Ukraine War Ukrainians forced to flee Romania Poland Refugees Ukraine में जंग के बीच पलायन को मजबूर हुए लोग, पड़ोसी देशों में पनाह तलाश रहीं बेबस महिलाएं और बच्चे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/aafee3077736d091c7169d0a43917b93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रूस और यूक्रेन में खूनी जंग (Russia Ukraine War) जारी है. इस बीच यूक्रेन से लोगों का तेजी से पलायन हो रहा है. हजारों यूक्रेनी (Ukrainians) लोग अपना घर बार छोड़कर पश्चिमी सीमा से सटे पड़ोसी देशों में शरण लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जंग से भयभीत और बेबस लोगों की आंखों में आंसू. पलायन करने वालों में कई बच्चे भी शामिल है. मुसीबत ये भी है कि छोटे-छोटे बच्चों के साथ सिर्फ उनकी मां है क्योंकि पिता को यूक्रेन सरकार ने देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी है. रूस की ओर से आक्रमण के बाद यूक्रेन से लोगों का पलायन करना बेहद ही दर्दनाक है. युद्ध की बीच डर की वजह से यूक्रेन के लोग दूसरे देशों में शरणार्थी बनने को मजबूर हो रहे हैं.
जंग के बीच यूक्रेन से पलायन को लोग मजबूर
यूक्रेन से हजारों की तादाद में लोग पश्चिम की ओर बढ़ रहे हैं और पड़ोसी देशों में शरण लेने को मजबूर हैं. पोलैंड, हंगरी, रोमानिया या मोलडोवा बॉर्डर पार करके यूक्रेन के सैंकड़ों शरणार्थी मोलडोवा में दाखिल हुए हैं. कई लोग बस या फिर कार से यहां पहुंचे हैं. कई लोग सड़कों पर छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भटक रहे हैं. सबकी आंखे नम है. अचानक हालात पैदा होने से इन्हें अपना देश छोड़ना पड़ा है. इनमें सभी महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे हैं. यूक्रेन सरकार (Ukraine Government) ने 18 से 60 साल के पुरुषों को देश छोड़ने से मना कर दिया है. मोलडोवा सरकार ने मानवीय आधार पर इन लोगों को अपनी सीमा में दाखिल होने की इजाजत दी है. साथ ही मदद का भरोसा भी दिया है.
पड़ोसी मुल्कों में शरण
रोमानिया (Romania) में भी सड़कों पर छोटे-छोटे बच्चों के साथ रोती-बिलखती महिलाएं दूसरे देश में पनाह तलाश रही हैं. इन शरणार्थियों के लिए खुले मैदान में टेंट लगाए जा रहे हैं. खाने-पीने का इंतजाम भी किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा लोग रोमानिया की सीमा में दाखिल हुए हैं. वही यूक्रेन से लोग पौलैंड भी पहुंच रहे हैं. कुछ लोग ट्रेन के जरिए दक्षिणपूर्वी रोमानिया के जेसीमल शहर पहुंचे. रोती बिलखती हुई कई महिलाओं ने बताया कि पुरुषों को ट्रेन से उतार दिया गया. क्योंकि यूक्रेन की जेलेंस्की सरकार ने 18-60 साल के पुरुषों को देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है. बता दें कि रूस की ओर से लगातार हमलों के बाद काफी दहशत का माहौल है. हमले में कई लोगों की जान चली गई है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)