Russia Ukraine War: यूएन प्रमुख बोले- हम शांति के लिए प्रयास करना नहीं छोड़ेंगे, मारियुपोल में फंसे नागरिकों के लिए बनाई ये योजना
Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने गुरुवार को कीव में कहा कि बंदरगाह शहर मारियुपोल में सर्वनाश से नागरिकों की निकासी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.
UN on Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच दो महीने से अधिक वक्त से जंग जारी है. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. वही मारियुपोल में हालात काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा वो आम लोगों की जिंदगी की रक्षा करने, पीड़ाओं में कमी लाने और शांति के लिए राह तलाशने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसे लेकर पूरा ध्यान इस दिशा में लगाया जा रहा है. एंटोनियो गुटेरस ने गुरुवार को कीव में कहा कि बंदरगाह शहर मारियुपोल में सर्वनाश से नागरिकों की निकासी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. आज मारियुपोल के लोगों को विनाश से बचाने के लिए मार्ग की जरूरत है. मारियुपोल भीषण संकट के दौर से गुजर रहा है. हज़ारों आम लोगों को जीवनरक्षक सहायता की ज़रूरत है. हम इसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैं.
जंग का अंत करना ही होगा- यूएन प्रमुख
यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि यूक्रेन के लोग ये जानें कि दुनिया आपको देख रही है, आपको सुनती है और आपकी सहन करने की क्षमता और संकल्प से प्रभावित है. उन्होंने कहा कि वो यहां जमीनी स्तर पर जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करने और अभियान का स्तर तेज करने के लिए आए हैं. गुटेरस ने आगे कहा कि इस जंग का अंत करना होगा. संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के अनुरूप शान्ति की स्थापना की जानी होगी. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई नेताओं ने इस जंग को रोकने के लिये प्रयास किये हैं, मगर वे अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं.
हम शांति के लिए प्रयास करना नहीं छोड़ेंगे- गुटेरस
यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की और मुझे इस मसले को सुलझाने का अवसर मिला है. इस प्रस्ताव को वास्तविकता में बदलने के लिये गहन चर्चा जारी है. हम शांति के लिए प्रयास करना नहीं छोड़ेंगे. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने गुरुवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करने के लिए कीव में मौजूद थे. इससे पहले यूएन प्रमुख ने मास्को का दौरा किया. जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें:
Afghanistan Blast: दो धमाकों से दहला अफगानिस्तान का मजार-ए-शरीफ शहर, 9 लोगों की मौत, 13 घायल