Antonio Guterres To Meet Zelensky: रूस और यूक्रेन के बीच 64वें दिन भी लगातार जंग जारी है. रूस पर कई प्रतिबंधों के बावजूद जंग खत्म होने की दिशा में कोई ठोस पहल अब तक नहीं हो पाई है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने एक बार फिर से शांति वार्ता को लेकर कोशिशें तेज कर दी है. इस सिलसिले में संयुक्त राष्ट्र संघ प्रमुख एंटोनियो गुटेरस यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद हैं, यूएन प्रमुख गुटेरस आज यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. इससे पहले यूएन प्रमुख ने मास्को का दौरा किया. जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. क्रेमलिन ने पिछले हफ्ते पुष्टि की थी कि पुतिन और एंटोनियो गुटेरेस के बीच मुलाकात होगी.
पुतिन के बाद आज जेलेंस्की से मिलेंगे यूएन प्रमुख
मास्को दौरे के दौरान यूएन प्रमुख और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच लंबी बातचीत हुई. एंटोनियो गुटेरस ने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की. मारियुपोल में बिगड़ते हालात को लेकर विशेष रूप से बातचीत की गई है. हालांकि पुतिन और एंटोनियो गुटेरस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पुतिन से यूक्रेन में युद्ध विराम के लिए आग्रह किया. उन्होंने स्टील प्लांट में फंसे नागरिकों को लेकर भी चर्चा की और सुरक्षित निकासी को लेकर गंभीरता से अपना पक्ष रखा. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन का कहना है कि वहां कई दिनों से कोई गोलाबारी नहीं की जा रही है और किसी को भी कही जाने से रोका नहीं जा रहा है. उन्होंने यूक्रेन की सरकार पर ही अपने नागरिकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया.
25 अप्रैल को तुर्की दौरे पर पहुंचे थे गुटेरस
गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के चीफ गुटेरेस रूस और यूक्रेन की यात्रा से पहले 25 अप्रैल को तुर्की भी पहुंचे थे. यहां गुटेरस ने राजधानी अंकारा में राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन से मुलाकात की थी. इसके बाद वे रूस की राजधानी मास्को के लिए रवाना हो गए थे. गौरतलब है कि गुटेरेस ने पिछले हफ्ते पत्र भेजकर व्यक्तिगत बैठकों का अनुरोध करते हुए संयुक्त राष्ट्र की ओर से शांति की दिशा में बातचीत के लिए के लिए पहल का फैसला लिया था. 24 फरवरी से ही लगातार रूसी सैनिकों की ओर से किए जा रहे लगातार हमले की वजह से यूक्रेन में हालात काफी खराब हो गए हैं. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं वहीं सैकड़ों निर्दोश नागरिकों की जान गई है.
ये भी पढ़ें:
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किए साइबर अटैक, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा