Ukraine Russia War: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यूक्रेन में युद्ध विराम की अपील की है. गुतारेस मॉस्को की यात्रा पर हैं और इसके बाद वह इस सप्ताह यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करने वाले हैं. गुतारेस ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ एक बैठक की. मीटिंग के बाद दोनों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
गुतारेस ने कहा, ‘‘हम प्रभावी बातचीत के लिए माहौल बनाने, जल्द से जल्द युद्ध विराम और समस्या के शांतिपूर्ण समाधान के लिए स्थितियां बनाने के तरीके निकालने की कोशिश कर रहे हैं.’’
'मेरा प्रयास है कि लोगों की जान बचाई जा सके'
यूएन महासचिव ने कहा, “मैं मॉस्को में शांतिदूत बनकर आया हूं और मेरा प्रयास है कि लोगों की जान बचाई जा सके. स्पष्ट है कि जो हो रहा है उसके दो रुख है. लेकिन यह ज़रूरी है कि युद्ध खत्म हो. डोनबास के इलाके में गंभीर युद्ध चल रहा है. यह ज़रूरी है कि युद्ध हिंसा की घटनाओं पर एक स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो.” उन्होंने यह भी कहा कि वह दुनिया के अन्य हिस्सों में खाद्य सुरक्षा को लेकर यूक्रेन में युद्ध के प्रभाव को कम करना चाहते हैं.
गुतारेस ने कहा, “रूस-यूक्रेन और यूएन का एक संयुक्त मानवीय सहायता संपर्क समूह बनाने का प्रस्ताव हमने दिया है. हम मिलकर काम करें और स्थानीय स्तर पर हिंसा को ख़त्म करें. मारियोपोल में लोगों की जान बचाने के लिए प्रयास किए जाएं. यूक्रेन, रूस और पूरी दुनिया के लिए बेहतर होगा कि शांति स्थापित की जाए.”
यह भी पढ़ें-