Russia Ukraine War: साल 2022 की सबसे दुखद घटना रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध है. इस युद्ध में लगातार लोगों के मारे जाने की खबर आ रही. पूरी दुनिया इस बात से डरी है कि कहीं तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत न हो जाए. कई महीनों से चल रही रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर क्रिसमस के दिन भी दुखद खबर आई है. रूस ने यूक्रेन के खेरसॉन पर फिर हमला किया है. इस हमले में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है.
मास्को समर्थक एक अधिकारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यूक्रेनी सेना ने रूसी सेना को दोष देने के लिए हमले की शुरुआत की थी. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने जलती हुई कारों, टूटी हुई खिड़कियों और लाशों से पटी सड़कों को फोटो शेयर की हैं.
जेलेंस्की ने क्या कहा
तस्वीरों को शेयर करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि इन तस्वीरों को हो सकता है सोशल मीडिया पर संवेदनशील करार दिया जाए लेकिन हकीकत यह है कि यही यूक्रेन के लोगों की वास्तविक जिंदगी है.
जेलेंस्की ने आगे रूस पर आरोप लगाया कि वो आनंद के लिए हत्याएं कर रहा है. यह आतंक है. डराने की कोशिश है. यहां आपको बता दें कि जिस शहर पर रूस ने ताजा हमला किया है वो युद्ध के दौरान उसके कब्जे में आ गया था लेकिन यूक्रेन की सेना ने रूसी सेना को पीछे धकेल वापस इस इलाके पर कब्जा कर लिया.
हर रोज कितने सैनिक खो रहा है रूस?
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध में पुतिन की सेना 332 के रोजाना औसत से सैनिकों को खो रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये एक बड़े स्तर की सैन्य विफलता है, क्योंकि खराब ट्रेनिंग और हथियारों के साथ सैनिकों को मरने के लिए खाई में ढकेल दिया गया है. रूसी सैनिकों के मौत के आंकड़े अफगानिस्तान में हुए रूस के नुकसान से 6 गुना और इराक में अमेरिका को हुए नुकसान से 20 गुना ज्यादा है.