युद्ध के बीच रूस को खतरनाक मिसाइलें दे रहा उत्तर कोरिया, यूक्रेन पर हुए भीषण हमले के बाद अमेरिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा
North Korea Supplied Missiles To Russia : रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच अमेरिका ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें और लॉन्चर प्रदान किए हैं.
US On Russia ukraine War: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच अमेरिका ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अमेरिका का दावा है कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें और लॉन्चर प्रदान किए हैं. जिसका उपयोग रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में किया है. व्हाइट हाउस ने हाल ही में सार्वजनिक की गई खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए इस बात की जानकारी दी है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार (04 जनवरी) को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के समक्ष उठाएगा. किर्बी ने कहा कि 30 दिसंबर और दो जनवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. खुफिया जानकारी के आधार पर हम कह सकते हैं कि हमले में इस्तेमाल की गईं मिसाइलें उत्तर कोरिया ने दी थी.
ईरान से भी हथियार हासिल करना चाहता है रूस
उन्होंने उत्तर कोरिया द्वारा रूस को हथियार देने को महत्वपूर्ण और चिंताजनक मुद्दा बताया और कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इन हथियार सौदों को सुविधाजनक बनाने वालों के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध लगाएगा. किर्बी ने कहा कि ईरान ने रूस को करीबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें नहीं दी हैं, लेकिन वाशिंगटन का मानना है कि रूस ईरान से मिसाइल सिस्टम खरीदने में रूचि दिखा रहा है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि रूस यूक्रेन पर ड्रोनों से हमले कर रहा है, जो ईरान द्वारा निर्मित हैं.साथ ही रूस ईरान से करीबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइले हासिल कर चाहता है.
रूस ने यूक्रेन पर की थी मिसाइलों की बौछार
गौरतलब है कि 30 दिसंबर को रूस ने यूक्रेन पर भीषण हमला किया था. पुतिन की सेना ने भारी संख्या में ड्रोन और मिसाइलों की बौछार की थी., जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 31 लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हो गए थे. यूक्रेन की वायु सेना ने रूसी हमले को लेकर दावा किया था कि यह अब तक का सबसे बड़ा हमला था, जिसमें रूस ने यूक्रेन पर 158 ड्रोन और मिसाइलें दागीं. जिनमें हाइपरसोनिक किंजल मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें और ड्रोन शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: अल-कायदा के टारगेट पर बिल गेट्स-मस्क समेत ये दिग्गज, चला रहा ओपन-सोर्स जिहाद, ये है प्लान