Russia Ukraine War: अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कीव से लौटकर कहा- हम मानते हैं यूक्रेन युद्ध जीत सकता है अगर...
US ministers visit Ukraine: रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद पहली बार अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कीव का दौरा किया. वहां यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात की
Ukraine Russia War: अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का कहना है कि अमेरिका चाहता है रूस ‘कमजोर’ हो ताकि वह फिर से हमला न कर सके. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन युद्ध जीत सकता है अगर उसके पास सही उपकरण हों. ऑस्टिन ने कीव दौरे से लौटकर सोमवार को यह बात कही.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक ऑस्टिन ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ यूक्रेन के दौरे के बाद कहा, "जीतने में पहला कदम यह विश्वास करना है कि आप जीत सकते हैं. और इसलिए वे मानते हैं कि वे जीत सकते हैं."
‘हम रूस को कमजोर देखना चाहते हैं’
ऑस्टिन ने कहा, “हम मानते हैं वे जीत सकते हैं अगर उनके पास सही उपकरण, सही समर्थन हो. हम रूस को इस हद तक कमजोर देखना चाहते हैं कि वह उस तरह की चीजें नहीं कर कर सके जैसा उसने यूक्रेन पर हमला करने में किया है."
‘युद्ध में रूस को भारी नुकसान’
ऑस्टिन ने कहा, "रूस पहले ही बहुत सारी सैन्य क्षमता खो चुका है, बहुत सारे सैनिक भी, हम काफी स्पष्ट रूप से, देखते हैं उनके पास उस क्षमता को बहुत जल्द दोबारा हासिल करने की क्षमता नहीं है,"
यूक्रेन जाने वाले पहले प्रमुख अमेरिकी अधिकारी
बता दें 24 फरवरी को रूसी हमला हमला शुरू होने के बाद से यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करने वाले ब्लिंकन और ऑस्टिन यूक्रेन की यात्रा करने वाले पहले हाई-प्रोफाइल अमेरिकी व्यक्ति थे. ऑस्टिन और ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिकी राजनयिक इस सप्ताह यूक्रेन में धीरे-धीरे वापसी शुरू करेंगे. उन्होंने यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य सहायता में $ 700 मिलियन (653 मिलियन यूरो) की घोषणा की.
यह भी पढ़ें-
Emmanuel Macron Victory: मैक्रों से हार के बाद ले पेन ने खुद को दी बधाई, कहा-' शानदार जीत'