Ukraine Crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन ने यूक्रेन (Ukraine) को और एक अरब डॉलर ($1 Billion) की सैन्य सहायता (Military Aid) देने की सोमवार को घोषणा की. यह अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry)से यूक्रेन के सशस्त्र बलों (Armed Forces) को प्रत्यक्ष रूप से दी जाने वाली रॉकेट, गोलाबारूद और अन्य हथियारों (Weapons) की सबसे बड़ी आपूर्ति होगी. अमेरिका द्वारा घोषित नई मदद में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट प्रणाली या HIMARS के लिए अतिरिक्त रॉकेट, हजारों तोप के गोले, मोर्टार प्रणाली आदि हथियार शामिल हैं.
सैन्य कमंडरों (Military Commanders) और अन्य अमेरिकी अधिकारियों (US Officials) का कहना है कि HIMARS और तोप प्रणाली यूक्रेन में जारी लड़ाई में रूस को और अधिक जमीन कब्जा करने से रोकने के लिए अहम है.
अमेरिका की ओर से इस मदद की घोषणा ऐसे समय की गई है जब विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई रोकने के लिए रूस (Russia) अपने सैनिकों और हथियारों को यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर की ओर बढ़ा रहा है. नई मदद के साथ ही अमेरिका द्वारा यूक्रेन में रूसी हमले के बाद से दी जाने वाली सहायता बढ़कर नौ अरब डालर से अधिक हो गई है.
इसलिए अहम है HIMARS
इस बीच रूस और यूक्रेन ने सोमवार को एकदूसरे पर दक्षिणी यूक्रेन (South Ukraine) में यूरोप (Europe) के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Nuclear Power Plants) पर गोलाबारी करने के आरोप लगाए. रूस ने दावा किया कि यूक्रेन की गोलाबारी से आग लग गई और कर्मचारियों को दो रिएक्टरों (Reactors) से उत्पादन कम करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
यह भी पढ़ें: