Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका ने पुतिन की बेटियों और रूसी बैंकों पर लगाई पाबंदी
Russia-Ukraine War: अमेरिका की ओर से आज बुधवार को एलान किए गए प्रतिबंधों के नए पैकेज का मकसद रूसी बैंकों और कुलीनों को निशाना बनाना है.
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन में पिछले 42 दिन से जंग जारी है. रूसी सैनिकों ने अब तक यूक्रेन के कई शहरों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. वहीं, यूक्रेन के बुचा में हुए नरसंहार को लेकर पूरी दुनिया में रूस की आलोचना हो रही है. इस बीच, अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटियों और रूस के शीर्ष बैंकों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं.
अमेरिका की ओर से आज बुधवार को एलान किए गए प्रतिबंधों के नए पैकेज का मकसद रूसी बैंकों और कुलीनों को निशाना बनाना है. इसके अलावा किसी भी अमेरिकी नागरिक पर रूस में निवेश करने पर रोक भी लगाई गई है. ये नए प्रतिबंध बुचा में हुए कत्लेआम से जुड़े हैं.
विदेश मंत्री की पत्नी और बेटी पर भी प्रतिबंध
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोनों बेटियों मारिया और कैतेरीना सहित रूसी कुलीन वर्ग पर पूर्ण अवरुद्ध प्रतिबंधों की घोषणा की है. प्रतिबंधों का सामना करने वाले अन्य लोगों में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की पत्नी और बेटी भी शामिल हैं. इसके अलावा रूस की सुरक्षा परिषद के सदस्य शामिल हैं, जिनमें रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव हैं.
पूर्व पत्नी ल्यूडमिला दो बेटियां हैं
जानकारी के मुताबकि, रूसी राष्ट्रपति पुतिन की पूर्व पत्नी ल्यूडमिला से दो बेटियां मारिया वोरोत्सोवा और कैतरीना तिखोनोवा हैं. मारिया का निकनेम माशा और कैटरीना का निकनेम कात्या है. 1996 में पुतिन अपनी फैमिली के साथ मास्को चले गए थे, जहां पर उनकी दोनों बेटियों ने जर्मन भाषा के स्कूल में पढ़ाई की थी, जबकि कथित तौर पर पुतिन के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने के बाद 1999 में उनकी बेटियों का स्कूल से नाम हटा दिया गया था और फिर उन्होंने घर से ही पढ़ाई की थी.
ये भी पढ़ें-
पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन के बुचा से लाया गया यूक्रेनी ध्वज चूमा, यहीं हुआ है 'नरसंहार'