US Intelligence Helped Ukrainian Forces: रूस और यूक्रेन के बीच 2 महीने से अधिक वक्त से जंग जारी है. रूसी हमले में यूक्रेन (Ukraine) के कई शहर तबाह हो चुके हैं वही भारी संख्या में सैनिक और आम नागरिक भी इस युद्ध में मारे गए हैं. इस बीच यूक्रेन ने कई रूसी सैनिकों (Russian Forces) के मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने युद्ध के मैदान में करीब 12 रूसी जनरल को मार गिराया है.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी खुफिया जानकारी ने यूक्रेनी सेना (Ukrainian Forces) को काफी मदद की है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बुधवार को वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा है कि अमेरिका ने खुफिया जानकारी प्रदान की है जिसने यूक्रेन युद्ध में कई रूसी जनरल को मारने में यूक्रेनी सेना की मदद की है.


क्या US खुफिया मदद से यूक्रेन ने मारे कई रूसी जनरल?


न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक वाशिंगटन ने रूस की अपेक्षित सैन्य गतिविधियों और रूस के मोबाइल सैन्य मुख्यालय के बारे में जगह और अन्य विवरणों पर यूक्रेन को जानकारी दी. इसके साथ ही यूक्रेन ने संयुक्त रूप से तोपखाने के हमलों और रूसी अधिकारियों को मारने वाले अन्य हमलों का संचालन करने के लिए अपनी खुफिया सहायता के साथ संयुक्त किया है. पेंटागन और व्हाइट हाउस ने रिपोर्ट पर टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के आग्रह का तुरंत जवाब नहीं दिया. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने युद्ध के मैदान में लगभग 12 रूसी जनरलों को मार गिराया है. हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि अमेरिकी खुफिया जानकारी की वजह से कितने जनरल मारे गए. 


ये भी पढ़ें:


Ukraine के पूर्वी हिस्से में रूसी सैनिकों का हमला तेज, डोनबास में 21 की मौत, विदेशी हथियारों की सप्लाई चेन को भी किया टारगेट


यूक्रेन पर रूसी सैनिकों का लगातार हमला जारी


रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से ही लगातार हमला जारी है. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. इसी बीच देश के पूर्वी हिस्से में रूसी सैनिकों ने हमले तेज कर दिए हैं. वही रेल के बुनियादी ढांचे पर भी हमले किए गए हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रेल बुनियादी ढांचे पर हमले पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति बाधित करने के लिए थे, जबकि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों से कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं. यूक्रेन में पश्चिमी हथियार आने से उसकी सेना को रूस के शुरुआती आक्रमण को कुंद करने में मदद मिली है.


ये भी पढ़ें:


Russia and Ukraine War: रूसी तेल पर यूरोपीय यूनियन के प्रतिबंध से बढ़ेंगी कीमतें, आपूर्ति बाधित होने की संभावना- जर्मनी