अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में रूस की सेना यूक्रेन पर अपने हमले तेज कर सकती है. यूक्रेन पर दो दिन में ही सफलता मिलने की उम्मीद कर रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करीब 20 दिनों से युद्ध जारी रहने से अपनी सेना की विफलता पर खफा और निराश हैं. ऐसे में वह यूक्रेन में और ज्यादा हिंसा और विनाश करवा सकते हैं. हाल के दिनों में अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे चिंतित हैं कि रूसी राष्ट्रपति यूक्रेन में संघर्ष को और बढ़ाएंगे. 


रूस अभी भी भारी सैन्य क्षमता रखता है और हफ्तों तक यूक्रेन पर बमबारी कर सकता है. पिछले सप्ताह अमेरिकी संसद के सामने खुफिया अधिकारियों ने खुले तौर पर चिंता व्यक्त की थी कि पुतिन क्या कर सकते हैं, और ये चिंताएं इस बारे में चर्चाओं को तेजी से आकार दे रही हैं कि अमेरिकी नीति निर्माता यूक्रेन के लिए क्या करने को तैयार हैं. अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स ने सांसदों से कहा कि उनका मानना है कि पुतिन ‘‘कई वर्षों से महत्वाकांक्षी थे और उन्हें यूक्रेन को लेकर शिकायत भी थी.’’


बर्न्स ने कहा, ‘‘पुतिन ने दो दिनों में कीव पर कब्जा करने की उम्मीद की थी. इसके बजाय उनकी सेना प्रमुख शहरों पर नियंत्रण करने में विफल रही है और पहले ही कई हजार सैनिकों को खो दिया है.’’ बर्न्स मॉस्को में अमेरिका के पूर्व राजदूत हैं जो कई बार पुतिन से मिल चुके हैं. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति की मानसिक स्थिति के बारे में एक सवाल के जवाब में सांसदों से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पुतिन मूर्ख हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पुतिन अभी गुस्से में हैं और निराश हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘पुतिन नागरिकों के हताहत होने की परवाह किये बगैर यूक्रेन पर अब और अधिक हमले कर सकते हैं.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक एवरिल हैन्स ने कहा कि पुतिन ‘‘इसे एक युद्ध के रूप में देखते हैं जिसे वह हारने का जोखिम नहीं उठा सकते.’’ रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 19 दिनों से युद्ध चल रहा है और अब तक दोनों देशों के हजारों सैनिक इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं. 


यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: एलन मस्क की पुतिन को आमने-सामने लड़ाई की चुनौती, कहा- दांव पर होगा यूक्रेन


Russia Ukraine War: रूस का दावा- अलगाववादी डोनेट्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी हमले में 20 लोगों की मौत, कहा- यह युद्ध अपराध है