Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति का नाम लेकर बोले बाइडेन- 'पुतिन नहीं तोड़ सकते हमारा संकल्प..'
रूस-यूक्रेन के बीच ड़ेढ साल से चली आ रही लड़ाई पर बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम यूक्रेन की मदद करेंगे. हम डगमगाएंगे नहीं, वो (रूसी राष्ट्रपति) हमारे संकल्प को नहीं तोड़ पाएंगे
![Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति का नाम लेकर बोले बाइडेन- 'पुतिन नहीं तोड़ सकते हमारा संकल्प..' Russia Ukraine War US President Joe Biden said Putin will not break our resolve to support Ukraine Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति का नाम लेकर बोले बाइडेन- 'पुतिन नहीं तोड़ सकते हमारा संकल्प..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/15bd3b169705d96e2998fd82bf0c110b1684669309771694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Joe Biden Vs Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस यूक्रेन-युद्ध (Russia Ukraine War) पर कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) 'हमारा संकल्प नहीं तोड़ सकते.' बाइडेन जापान के हिरोशिमा में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से मिले थे, उनके साथ बातचीत के बाद कहा, "हम डगमगाएंगे नहीं, वो (पुतिन) हमारे संकल्प को नहीं तोड़ पाएंगे, जैसा कि उन्होंने सोचा था कि वो ऐसा कर सकते हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन को चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान एफ-16 उसकी हिफाजत के लिए दिया गया है. हालांकि, हमने यूक्रेन की सरकार से कहा है कि एफ-16 का इस्तेमाल रूस में हमले के लिए न किया जाए. बाइडेन बोले, ''हमें ज़ेलेंस्की से यह आश्वासन मिला है कि वे इसका उपयोग रूसी भौगोलिक क्षेत्र में हमला करने के लिए नहीं करेंगे". उन्होंने कहा, "यूक्रेन के भीतर, जहां कहीं भी रूसी सैनिक हैं, वहां इस लड़ाकू विमान का उपयोग कर सकते हैं."
यूक्रेन के लिए हथियारों के नए पैकेज का ऐलान
अमेरिका ने रविवार को ज़ेलेंस्की के लिए हथियारों के एक नए पैकेज का भी ऐलान किया, जिसमें यूक्रेन की सेना को दिए जाने वाली बंदूकों से लेकर तोपों, मिसाइलों और अन्य सैन्य साजो-सामान का जखीरा शामिल है. यह कदम 15 महीने से जारी रूसी आक्रमण को रोकने के लिए उठाया गया है.
रूस के खिलाफ हिरोशिमा से ली ये शपथ
इससे पहले 'ग्रुप ऑफ सेवन' (G7) के नेताओं ने यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) लेकर संयुक्त बयान जारी किया था. जिसमें G7 नेताओं ने रूस को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेना के अवैध, अनुचित और अकारण युद्ध के खिलाफ एकसाथ खड़े होने की अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर करते हैं. उनके बयान में कहा गया- हम "शांति के प्रतीक" हिरोशिमा से शपथ लेते हैं कि G7 सदस्य हमारे सभी नीतिगत साधनों को जुटाएंगे और यूक्रेन के साथ मिलकर यूक्रेन में जल्द से जल्द एक व्यापक, न्यायपूर्ण और स्थायी शांति लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें: "गलत शब्द ..." अमेरिकी एनएसए ने रूस-यूक्रेन को लेकर भारत पर दबाव बनाने के सवाल का जवाब दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)