Joe Biden on F-16 Fighter Jet: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब 11 महीने से जंग जारी है. रूसी सैनिकों से मुकाबले के लिए यूक्रेन लगातार पश्चिमी देशों से आधुनिक हथियार, विमान और टैंक भेजने का आग्रह कर रहा है. इस बीच अमेरिका (America) से यूक्रेन को बड़ा झटका लगा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) वोलोडिमिर जेलेंस्की से किए वादे से पीछे हट गए हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट (F-16 Fighter Jet) भेजने से मना कर दिया है.
रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से लगातार युद्ध जारी है. इस जंग में दोनों ओर से सैनिकों को नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन के कई इलाके पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं.
यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट नहीं देगा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार (30 जनवरी) को कहा कि अमेरिका यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान नहीं भेजेगा. यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान भेजेंगे या नहीं, इस सवाल पर एक रिपोर्टर के जवाब में बाइडेन ने कहा, 'नहीं'. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के खिलाफ जंग में अपने अपने सैनिकों को मजबूत करने के लिए लड़ाकू जेट की मांग की थी लेकिन बाइडेन ने एफ-16 लड़ाकू देने से मना कर दिया है.
अब्राम टैंक भेजने का किया था फैसला
दिलचस्प बात यह है कि हाल के दिनों में अमेरिका ने तोपों और टैंकों के रूप में यूक्रेन को सैन्य सहायता बढ़ाई है. अमेरिका ने हाल में यूक्रेन को अब्राम टैंक भेजने का फैसला किया था. पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की थी कि वह यूक्रेन को 31 एम1 अब्राम्स टैंक (Abrams Tanks) भेजेगा. इसके साथ ही जर्मनी 14 लेपर्ड 2 ए6 भेजने पर सहमत हुआ है.
पश्चिमी देशों से यूक्रेन को सैन्य मदद
पश्चिमी देशों से यूक्रेन को लगातार सैन्य मदद मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जंग में रूसी सैनिकों (Russian Army) को खदेड़ने के लिए पश्चिमी देश यूक्रेन (Ukraine) को 300 से अधिक टैंक भेजेंगे. युद्ध में यूक्रेन के कई इलाके तबाह हो चुके हैं. सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए हैं और लाखों की संख्या में यहां से लोगों का पलायन हुआ है.
ये भी पढ़ें:
America Flights: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, फ्लाइट सर्विस पर असर- 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द