Russia-Ukraine War: जंग में मारे गए पुतिन के 20 हजार सैनिक, 80 हजार से ज्यादा घायल, 5 महीने के आंकड़े चौंका रहे
Russia-Ukraine War: अमेरिकी आंकड़ों के मुताबिक दोनों देशों को लड़ाई में सबसे ज्यादा नुकसान बखमुत में हुआ है. खासकर बखमुत में रूस ने कब्जा करने की सबसे ज्यादा कोशिश की है.
Russia-Ukraine War Casualties: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच पिछले 14 महीनों से भीषण युद्ध चल रहा है. इस दौरान दोनों देश को बहुत ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा है. इसी बीच अमेरिका के एक अधिकारी ने सोमवार (1 मई) को कहा कि पिछले 5 महीनों से पूर्वी यूक्रेन में चल रहे लड़ाई के दौरान 20 हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 80 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके है.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि हमारा अनुमान है कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई के दौरान रूस के करीब 20 हजार से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई है और 80 हजार से ज्यादा लोग घायल है.
मारे गए सैनिक निजी सैन्य कंपनी वैगनर के तरफ से भर्ती किए
जॉन किर्बी ने कहा कि बड़े पैमाने पर बखमुत के केंद्र में स्थित डोनबास में रूस के तरफ से किया गया हमला सफल नहीं हो पाया है. असलियत में रूस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण किसी भी यूक्रेनी क्षेत्र को कब्जा करने में असमर्थ रहा है.
किर्बी ने हाल ही में क्लासिफाइड अमेरिकी खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि मारे गए लोगों में आधे से ज्यादा सैनिक निजी सैन्य कंपनी वैगनर के तरफ से भर्ती किए गए थे, जो रूस में जेल में ज्यादा आबादी होने के बाद लोगों को ग्रुप में जोड़ने का काम करता है.
सबसे ज्यादा नुकसान बखमुत में हुआ
अमेरिकी आंकड़ों के मुताबिक दोनों देशों को लड़ाई में सबसे ज्यादा नुकसान बखमुत में हुआ है, जहां रूस ने यूक्रेनी सैनिकों को शहर के एक छोटे से हिस्से को छोड़कर सभी एरिया से भगा दिया है. इस इलाके में दिसंबर की शुरुआत से लड़ाई शुरू हुई है. जॉन किर्बी ने कहा कि खासकर बखमुत में रूस ने कब्जा करने की सबसे ज्यादा कोशिश की है. रूस ने अपने कई सैनिकों को यहां खोया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना को सबसे ज्यादा और भयानक नुकसान बखमुत में ही हुआ है. हालांकि, अमेरिका ने यूक्रेनी सैनिकों के मौत की जानकारी साझा नहीं की.
ये भी पढ़ें:
Russia: अपने ही सैनिकों को खौफनाक सजा दे रहा है रूस, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने किया दावा