America on Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब 1 साल से जंग जारी है. यूक्रेन को लगातार अमेरिका समेत पश्चिमी देशों से सैन्य सहयोग मिल रहा है. दोनों देशों के बीच जंग खत्म होने के फिलहाल कोई संकेत तो नहीं हैं, लेकिन इस बीच अमेरिका की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. व्हाइट हाउस (White House) ने शुक्रवार (10 फरवरी) को दोहराया कि अमेरिका जंग खत्म करने के लिए किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा.


व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी (John Kirby) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) इस जंग को रुकवा सकते हैं. हम उनकी कोशिशों का स्वागत करेंगे.


पीएम मोदी रुकवा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध?


रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास युद्ध रोकने या राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मनाने के लिए अभी भी समय है? व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, "मुझे लगता है कि पुतिन के पास युद्ध को रोकने के लिए अभी भी वक्त है. हम पीएम मोदी की ओर से उठाए गए कदमों का स्वागत करेंगे, जिससे यूक्रेन में शत्रुता समाप्त हो सके."


'अब युद्ध का युग नहीं' 


कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि ये युद्ध का युग नहीं है. प्रधानमंत्री ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह बात कही थी. जॉन किर्बी ने कहा कि पीएम मोदी का मानना सही है और अमेरिका की ओर से इसका स्वागत किया गया. पीएम मोदी के इस कथन को वैश्विक नेताओं ने स्वीकार किया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसकी प्रशंसा की थी.


व्हाइट हाउस ने पुतिन को ठहराया जिम्मेदार


व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए राष्ट्रपति पुतिन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "यूक्रेनी लोगों के साथ जो हो रहा है उसके लिए एकमात्र व्यक्ति व्लादिमीर पुतिन जिम्मेदार हैं और वह इसे अभी भी रोक सकते हैं. युद्ध को रोकने की बजाय वो क्रूज मिसाइलों के जरिए यूक्रेन में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे को तहस नहस करने में लगे हैं, ताकि वहां के लोगों की परेशानियां और बढ़ें.'' 


शत्रुता का अंत होना चाहिए-किर्बी


जॉन किर्बी (John Kirby) ने जोर देते हुए कहा कि शत्रुता का अंत होना चाहिए. उन्होंने रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने कई बार युद्ध को खत्म करने की अपील की है, लेकिन पुतिन तैयार नहीं हैं. हमें लगता है कि इस युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


America News: गुब्बारे के बाद अब आसमान में उड़ती इस चीज ने उड़ाई अमेरिका की नींद, बाइडेन के आदेश पर मार गिराया