Watch: रूसी सेना ने कीव में रिहाइशी इमारत पर किया मिसाइल अटैक, देखें वीडियो
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज तीसरा दिन है. दोनों देशों के बीच क्रीमिया के उत्तर में खेरसॉन और काला सागर के बंदरगाह शहरों माइकोलेव, ओडेसा और मारियूपोल में भीषण लड़ाई जारी है.
![Watch: रूसी सेना ने कीव में रिहाइशी इमारत पर किया मिसाइल अटैक, देखें वीडियो Russia Ukraine War Vladimir Putin A residential building in Kyiv Ukraine was struck by a missile earlier Watch Video Watch: रूसी सेना ने कीव में रिहाइशी इमारत पर किया मिसाइल अटैक, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/e653a9e1c5e3de77ea5bf04f77550a01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार भीषण होता जा रहा है. अब रूस ने आम नागरिकों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव के मेयर ने कहा कि एक मिसाइल ने एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कीव के मेयर विताली क्लित्शको ने कहा कि शनिवार को झुलियानी हवाईअड्डे के समीप कीव के बाहरी दक्षिणपश्चिमी इलाकों पर एक ऊंची इमारत पर मिसाइल गिरी. उन्होंने बताया कि बचाव कर्मी घटनास्थल की ओर जा रहे हैं. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें इमारत के एक तरफ छेद दिख रहा है. अपार्टमेंट की कई ईकाइयों और दुकानों में हुई बर्बादी तस्वीर में साफ दिख रही है.
रूसी सेना का यूक्रेन की राजधानी पर हमला जारी है और वे कई दिशाओं से शहर की ओर बढ़ने की कोशिश कर रही है. रूस ने यूक्रेन पर गुरुवार को हमला शुरू किया था. कीव के दक्षिण इलाके के एक मेयर ने कहा कि देश की सेना ने एक सैन्य हवाई अड्डे पर कब्जा करने की रूस की कोशिश का विरोध किया है. कीव से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में स्थित वासिल्कीव की मेयर नतालिया बलांसिनोविच ने शनिवार को कहा कि रूस की वायु सेना देर रात को शहर के समीप पहुंची और हवाईअड्डे को कब्जे में लेने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि वासिल्कीव की एक प्रमुख सड़क पर भी भीषण लड़ाई हुई. उन्होंने बताया कि यूक्रेन की सेना ने रूसी हमलों को रोका और स्थिति अब शांत है. बलांसिनोविच ने कहा कि भारी संख्या में लोग हताहत हुए हैं लेकिन सटीक संख्या नहीं बतायी.
देखें रूस के अटैक के बाद बिल्डिंग का हाल
#WATCH A residential building in Kyiv, Ukraine was struck by a missile earlier today. An adviser to the Interior Minister said that no one was killed: Reuters
— ANI (@ANI) February 26, 2022
(Video source: Reuters) pic.twitter.com/7FjHpQf0iD
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोदोलिक ने शनिवार को कहा कि रूसी सेना के छोटे समूहों ने कीव में घुसपैठ करने की कोशिश की और यूक्रेनी सैनिकों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई. उन्होंने कहा कि रूस कीव पर कब्जा करना चाहता है और देश के नेतृत्व को नष्ट करना चाहता है लेकिन रूसी सेना कोई बढ़त हासिल करने में विफल रही है और कीव में स्थिति यूक्रेनी सेना के नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि रूसी सेना देश के दक्षिण पर भी ध्यान केंद्रित कर रही थी, जहां क्रीमिया के उत्तर में खेरसॉन में और काला सागर के बंदरगाह शहरों माइकोलेव, ओडेसा तथा मारियूपोल में भीषण लड़ाई जारी है.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)