रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमशक्लों को लेकर यूक्रेन का बड़ा दावा, तस्वीरों में दिखाया 'अंतर'
Putin Body Double: यूक्रेनी सेना ने दावा किया है पुतिन के तीन हमशक्ल हैं जो कई बार उनकी जगह इवेंट्स में जाते हैं. इन हमशक्लों को तब तक जिंदा रखा जा रहा है जब तक ये पुतिन के काम आ रहे हैं.
Russian President Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगते रहते हैं कि वे अपने जैसे दिखने वाले बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं. पिछले महीने एक न्यूज़ इवेंट के दौरान पुतिन ऐसे कयासों को सिरे से खारिज कर दिया था. दरअसल पुतिन न्यूज़ इवेंट के दौरान नागरिकों के सवालों का जवाब दे रहे थे, इस बीच स्क्रीन पर पुतिन की तरह ही दिखने वाला एक 'शख्स' पुतिन से कहता है कि मैं आपकी तरह दिखता हूं, मैं एक छात्र हूं, क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आपके कितने बॉडी डबल हैं?
पुतिन मुस्कुराते हुए कहते हैं कि मुझे लगता था कि सिर्फ मैं ही अपनी तरह आवाज निकाल सकता या दिख सकता हूं लेकिन आज आपको देखकर अंचभा हो रहा है. दरअसल स्क्रीन पर पुतिन की दिखने वाला 'शख्स' आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कमाल था. हालांकि पुतिन ने 'एआई पुतिन' के सवालों पर कहा कि उनका कोई बॉडी डबल नहीं है.
'गुलाम की जिंदगी जीने को मजबूर हैं हमशक्ल'
लेकिन आए दिन ये बात उठती है पुतिन अपने कई हमशक्लों का इस्तेमाल करते हैं. यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी ने ऐसे दावों को और भी जोर शोर से दुनिया के सामने रखा है. यूक्रेन ने कहा है कि पुतिन कम से कम तीन बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं. इन लोगों को तब तक जिंदा रखा जाएगा जब तक वे पुतिन के काम आ रहे हैं.
यूक्रेन की सेना के प्रवक्ता एंड्री युसोव ने दावा किया है कि पुतिन के इन हमशक्लों को रूसी खुफिया सेवाओं की कड़ी निगरानी में रखा गया है. ये तीनों लोग आजाद जिंदगी नहीं जी सकते है.
'पुतिन लेते हैं एआई का सहारा'
यूक्रेन ने हाल ही में दावा किया है कि नए साल के दिन पुतिन ने देश को संबोधन दिया था लेकिन वह पुतिन नहीं बल्कि उनका एआई वर्जन था. इस दावे का आधार 2022 और 2024 के पुतिन की तस्वीर से की है, जिसमें पुतिन के चेहरे की लंबाई में अंतर है. हालांकि यूक्रेन ने ये साफ नहीं किया कि आखिर पुतिन ऐसा क्यों करेंगे. इसके अलावा यूक्रेनी सेना ने पुतिन की तीन तस्वीरों में दिख रहे अंतर को लेकर लोगों का ध्यान खींचा है. ये तीनों तस्वीरें साल 2023 के फरवरी और मार्च महीने की है. तीनों तस्वीर में पुतिन का चिन (ठुड्डी) अलग-अलग आकार का दिख रहा है.