Russia Ukraine War: फेसबुक की बड़ी कार्रवाई, रूसी मीडिया चैनलों को पूरी दुनिया में किया बैन, कमाई करने पर भी रोक लगाई
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. यूक्रेन में तबाही का आलम है. रूसी हमले में कई लोगों की जान जा चुकी है. दोनों देशों की तरफ एक दूसरे के सैनिकों के मारने के दावे किए जा रहे हैं.
![Russia Ukraine War: फेसबुक की बड़ी कार्रवाई, रूसी मीडिया चैनलों को पूरी दुनिया में किया बैन, कमाई करने पर भी रोक लगाई Russia Ukraine War Vladimir Putin Facebook banned Russian state media from advertising or monetizing platform worldwide Russia Ukraine War: फेसबुक की बड़ी कार्रवाई, रूसी मीडिया चैनलों को पूरी दुनिया में किया बैन, कमाई करने पर भी रोक लगाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/753952bc968ceca00e21b24530db4a58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रूस और यूक्रेन के बीच इस वक्त भयंकर युद्ध चल रहा है. रूस के हमले से नाराज तमाम देशों ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने बड़ा फैसला लिया है. फेसबुक नेे रूस के मीडिया चैनलों पर बैन लगाने का एलान किया है. ये बैन पूरी दुनिया में लगाया गया है. यानी पूरी दुनिया में लोग अब रूस के मीडिया चैनल को फेसबुक पर देख नहीं पाएंगे. फेसबुक ने कहा है कि रूसी चैनल न तो प्रचार कर पाएंगे और न ही कमाई.
रूस में फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर क्रैश
रूस में सोशल मीडिया साइट्स क्रैश हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर क्रैश हो गए हैं. लोगों को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यूज़ करने में दिक्कते आ रही हैं. यूक्रेन पर हमले के बाद रूस की मुसीबतें भी बढ़ रही हैं और दुनिया भर में उस पर कड़ी पाबंदियां लगाई जा रही हैं.
रूस और यूक्रेन में भीषण जंग जारी
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. यूक्रेन में तबाही का आलम है. रूसी हमले में कई लोगों की जान जा चुकी है. दोनों देशों की तरफ एक दूसरे की सेना को मार गिराए जाने के दावे किए जा रहे हैं. यूक्रेन पर रूसी सैनिक भारी पड़ रहे हैं. इस बीच कई देशों ने यूक्रेन को मदद की पेशकश की है. अमेरिका, ब्रिटेन समेत 28 देशों ने यूक्रेन को मेडिकल सप्लाई के साथ सैन्य सहायता देने पर सहमति जताई है. इसके साथ ही इन देशों ने यूक्रेन को हथियार भी मुहैया कराने की बात कही है. रूसी सैनिकों की ओर से किए जा रहे हमले में भारी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. यूक्रेन में नागरिकों के साथ-साथ सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: रूसी रक्षा मंत्रालय ने रिहाइशी बिल्डिंग पर अटैक के दावे को किया खारिज, जानें क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)