Russia Ukraine War: 'यूक्रेन से जंग लड़ने वाले युवाओं को मिलेगा 8 गुना ज्यादा वेतन', रूस की पुतिन सरकार ने दिया ऑफर
Russian Army: यूक्रेन से जंग में रूस को भारी सैन्य नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हजारों सैनिक लड़ते हुए मारे गए हैं. अब रूसी सरकार युवाओं को कई गुना वेतन ऑफर कर रही है, ताकि फौजियों की कमी न पड़े.

Russia Ukraine War update: रूस-यूक्रेन की लड़ाई में दोनों ओर के हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेनियन सरकार का दावा है कि उन्होंने बीते 5 महीनों में रूस के 20 हजार से ज्यादा आक्रमणकारी सैनिकों को मार गिराया है, इसके अलावा 80 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक घायल हुए हैं. यूक्रेन में राजधानी कीव के एनजीओ के मुताबिक, रूस को हुए भारी नुकसान के चलते रूसी सरकार ने अपने यहां ऑनलाइन विज्ञापनों में जवानों की भर्ती करते हुए रूस के राष्ट्रीय औसत से कई गुना ज्यादा वेतन ऑफर किया है, ताकि युवा यूक्रेन के खिलाफ जंग में हिस्सा ले सकें.
कीव स्थित फाउंडेशन ऑफ यूक्रेनियन वॉर विक्टिम्स के विश्लेषण में सामने आया कि रूसी सरकार ने पहले यूक्रेन को हल्के में लिया था. मगर, जैसे-जैसे यूक्रेन की सैन्य शक्ति मजबूत हुई, रूस को आक्रमण का खामियाजा भुगतना पड़ा. उसके हजारों सैनिक यू्क्रेन की धरती पर मारे गए. जिसके उपरांत सैन्य रिक्तियों की भरपाई करने के लिए रूसी सरकार ने अपने राष्ट्रीय औसत से कई गुना ज्यादा वेतन का वादा करते हुए युवाओं को सेना का हिस्सा बनने के लिए कहा. कीव के एनजीओ ने बताया कि रूस में सैनिकों की नई भर्तियों के लिए भारी मात्रा में धन की पेशकश की जा रही है और उसके लिए वहां इच्छुक लोगों की कोई कमी नहीं है.
300,000 युवाओं की भर्ती का अभियान पूरा
रूसी सरकार की ओर से व्यापक सैन्य भर्तियां करने की खबर ऐसे समय में आई है, जब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा सितंबर में आंशिक लामबंदी की घोषणा के बाद भी रूस को भारी सैन्य नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. रूसी सत्ता के केंद्र क्रेमलिन ने पहले कहा था कि पुतिन सरकार का 300,000 युवाओं को भर्ती करने का अभियान पूरा हो चुका है.
सैनिकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा
यूक्रेनियन एनजीओ के बोर्ड के एक सदस्य यूरी मुखिन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में मास्को द्वारा सैनिकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. यूरी मुखिन ने कहा, "वे लोगों को भर्ती करने के लिए किसी भी संभावित माध्यम का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं और वे अपने प्रयासों को सक्रिय कर रहे हैं." रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस में औसत वेतन क्षेत्र के आधार पर भिन्न होता है, लेकिन फरवरी में यह राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 63,000 रूबल ($827) था.
इस तरह की युवाओं को लुभाने की कोशिश
यूरी मुखिन ने कहा, "रूस की ओर से पूर्ण पैमाने पर आक्रमण किए जाने के बाद, वहां अब युद्ध में हिस्सा लेने वाले सैनिकों के लिए 300,000 रूबल ($3,941) वेतन का वादा किया गया है. यहां तक कि विज्ञापनों में 400,000 रूबल ($5,100) के मासिक वेतन के अलावा एकमुश्त भुगतान के रूप में 450,000 रूबल ($5,900) तक की पेशकश की गई है.
रूसी सरकार की वेबसाइट पर हजारों वैकेंसी
यूरी मुखिन ने कहा कि उनके एनजीओ का शोध इस बात को उजागर करता है कि रूसी सरकार कैसे भर्तियों में युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. एनजीओ ने सैनिकों की भर्ती करने वाली सैन्य इकाइयों के रूसी अकाउंट्स द्वारा जॉब वेबसाइट HeadHunter.ru पर पोस्ट की गई 5,874 वैकेंसी को ट्रैक किया. जहां से पता चला कि 26 अगस्त को लगभग 2,400 वैकेंसी थीं.
यह भी पढ़ें: रूस से लड़ाई लड़ते-लड़ते बर्बाद हुआ यूक्रेन, डिप्टी PM ने बताया- कितने लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

