Russia Ukraine War: रूस ने किस तरह किया यूक्रेन पर हमला, यहां जानें दिन भर का घटनाक्रम
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हो चुकी है. रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के एलान के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन पर चौतरफा धावा बोल दिया. हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हो चुकी है. यह युद्ध भयंकर रूप लेता जा रहा है. अब तक दोनों देशों के तमाम सैनिक अपनी जान गंवा चुके हैं. दुनियाभर में इस युद्ध से चिंता माहौल है. रूस-यूक्रेन संकट गुरुवार तड़के शुरू हुआ, जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान के आदेश दिए. आपको बता रहे हैं कि सुबह से लेकर शाम तक यूक्रेन में युद्ध के क्या हालात रहे.
सुबह 4:52 बजे: यूक्रेन पर अधिक साइबर और विनाशकारी मैलवेयर से हमले हुए.
8:22 बजे: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया: ‘अपने सैनिकों को यूक्रेन पर हमला करने से रोकें. शांति को एक मौकें दें.’
8:30 बजे: व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस पूर्वी यूक्रेन में सैन्य अभियान चलाएगा. उन्होंने चेताया कि अगर रूस की कार्रवाई में किसी भी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप की कोशिश की गई तो इसके ‘परिणाम ऐसे होंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.’
9:04 बजे: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन पर ‘अकारण व अनुचित’ हमले की निंदा की और संकल्प लिया कि विश्व रूस को जवाबदेह ठहराएगा.
9:19 बजे: भारत ने तत्काल तनाव कम करने और आगे ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आह्वान किया जिससे रूस-यूक्रेन संकट और खराब हो.
9:47 बजे: यूक्रेन के शहरों ओदेसा, खार्किव में विस्फोटों की आवाज़ें सुनाई दींं.
10:29 बजे: रूस की सेना ने कहा कि उसने यूक्रेन के एयर बेस और अन्य सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.
10:34 बजे: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ घोषित किया और रूस के हमले के मद्देनजर नागरिकों से नहीं घबराने का आग्रह किया.
11:23 बजे: यूरोप ने यूक्रेन के आसपास हवाई क्षेत्र में खतरे को लेकर चेताया.
11:30 बजे: चीन ने यूक्रेन मुद्दे में शामिल सभी पक्षों से सयंम बरतने का आग्रह किया.
दोपहर 12:18 बजे: रूसी सेना ने कहा कि उसने यूक्रेन के हवाई रक्षा प्रणाली व एयरबेस को तबाह किया.
12:30 बजे: पुतिन ने कहा कि विशेष सैन्य अभियान का मकसद यूक्रेन को सैन्य प्रभाव से मुक्त बनाना है.
1:16 बजे: यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने कहा कि संघ रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों पर विचार कर रहा है.
2:40 बजे: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने विश्व नेताओं से रक्षा सहायता मुहैया कराने और रूस से यूक्रेन के हवाई क्षेत्र की रक्षा करने में मदद करने का आग्रह किया.
3:21 बजे: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश ने हमले के बाद रूस से राजनयिक रिश्ते तोड़ दिए हैं.
3:32 बजे: यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ने कहा कि रूस के हमले में अबतक 40 लोगों की जान जा चुकी है.