Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 11 महीने पूरे होने वाले हैं लेकिन अब भी जंग के खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे है. बीतते वक्त के साथ रूस लगातार यूक्रेन पर हमले तेज कर रहा है. जीत के लिए बेचैन रूस अब यूक्रेन पर मिसाइल और अन्य आधुनिक हथियारों से हमले कर रहा है. इसी क्रम में रूस ने अटलांटिक सागर में नई जनरेशन की हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों से लैस युद्धपोत को तैनात कर दिया है. इस कदम से यह लग रहा है कि रूस अब पीछे हटने वाला नहीं है और वह आरपार की लड़ाई के मूड में है.  


पुतिन ने दी इन हथियारों की तैनाती की जानकारी


इस समय हाइपरसोनिक मिसाइल रूस, चीन और अमेरिका के पास ही है. इन हथियारों की तैनाती से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू और इगोर क्रोखमल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बात की. इस दौरान उन्होंने इस पर विस्तार से चर्चा की. बताया जा रहा है कि पुतिन ने बैठक में कहा, ''इस बार जहाज नवीनतम हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम ‘जिरकोन’ से लैस है. मुझे यकीन है कि इस तरह के शक्तिशाली हथियार रूस को संभावित बाहरी खतरों से मजबूती से बचाएंगे. इन हथियारों का दुनिया के किसी भी देश में कोई एनालॉग नहीं है.'' 


रॉकेट हमले में मारे गए 89 रूसी सैनिक


वहीं, इन सबसे अलग रूस की सेना ने मंगलवार को बताया कि यूक्रेन की तरफ से किए गए रॉकेट के हमले में उसके 89 सैनिकों की मौत हुई है. रूसी सेना के जनरल लेफ्टिनेंट सर्गेई सेवरीयूकोव ने बताया कि पिछले हफ्ते यूक्रेन की सेना ने फोन के सिग्नल की मदद लेकर हमारे कैंप पर रॉकेट से हमला किया था. इस हमले में अब तक 89 सैनिक मारे गए हैं. यूक्रेन को हमारे सैनिकों के ठिकाने का पता मोबाइल की वजह से चला. 


ये भी पढ़ें


Pakistan Crisis: पाकिस्तान में पैसे बचाने के लिए बल्ब-पंखे का उत्पादन होगा बंद, शादी हॉल और मॉल पर भी ताला लगाने की तैयारी!