Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब 10 महीने से जंग जारी है. रूस की सेना यूक्रेन के कई इलाकों को तबाह कर चुकी है. रूस और यूक्रेन में जारी जंग फिलहाल खत्म होने को लेकर किसी तरह के संकेत नहीं दिख रहे हैं. युद्ध के बीच रूस ने यूक्रेन को एक बार फिर से चेतावनी दी है. रूस (Russia) ने कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) उनके प्रस्तावों को मान ले नहीं तो फिर फैसला रूसी सेना (Russian Army) करेगी.
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने कहा कि मास्को के प्रस्ताव यूक्रेन की सरकार को अच्छी तरह से पता हैं. यूक्रेन अपनी भलाई के लिए इन प्रस्तावों को मानता है तो ठीक है नहीं तो रूसी सेना इससे निपट लेगी.
रूस की यूक्रेन को धमकी
समाचार एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन की सेना हमारे कब्जे वाले क्षेत्रों से हट जाए. रूसी सैनिकों के प्रस्ताव को माने ले. बात सरल है. उन्हें अपनी भलाई के लिए इन प्रस्तावों को मान लेना चाहिए, नहीं तो रूसी सेना इस पर फैसला करने में सक्षम है. जब बात आती है कि संघर्ष कितने समय तक चलेगा, ये तो यूक्रेन के पाले में है, जिसके पीछे अमेरिका है.
रूसी सेना के कब्जे को नहीं मानता यूक्रेन
यूक्रेन (Ukraine) में अपने आक्रमण को रूस विशेष सैन्य अभियान कहता रहा है. वहीं, यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगी इसे जमीन हड़पने के लिए रूस की साम्राज्यवादी शैली बताते हैं. बता दें कि सितंबर में रूस ने घोषणा की थी कि उसने यूक्रेन के चार प्रांतों - डोनेट्स्क, लुहांस्क, ज़ापोरिज़्ज़िया और खेरसॉन को कथित तौर से जनमत संग्रह करने के बाद कब्जा कर लिया था. हालांकि यूक्रेन और उसके सहयोगी देशों ने इसे अवैध बताते हुए खारिज कर दिया था.
कब खत्म होगी यूक्रेन की जंग?
बहरहाल इस यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. 24 फरवरी से जारी जंग में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. यूक्रेन ने शांति के बदले में रूस को कोई भी भूमि देने से इंकार कर दिया है और सार्वजनिक रूप से रूस से सभी क्षेत्रों को छोड़ने की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें: