Vladimir Putin Address To Federal Assembly: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से जंग जारी है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फेडरल असेंबली को संबोधित कर रहे हैं. पुतिन ने कहा कि वह ऐसे समय में संदेश दे रहे हैं, जब रूस एक मुश्किल पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस दौरान पुतिन ने कहा कि आधुनिक दुनिया में तथाकथित सभ्य देशों और बाकी देशों में कोई विभाजन नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि रूस ने सालों तक पश्चिमी देशों के साथ बातचीत के लिए तत्परता दिखाई, लेकिन उसे नज़रअंदाज़ कर दिया गया. बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच पिछले साल 24 फरवरी को युद्ध शुरू हुआ था. दोनों देशों के बीच अब तक युद्ध जारी है.