Russia Ukraine War: जेलेंस्की की धमकी के बाद एक्शन में पुतिन, आज करेंगे सैन्य कमांडरों और सैनिकों से बात
Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पहुंचने और 50 करोड़ डॉलर की मदद के बाद से यूक्रेन उत्साहित है. उम्मीद है कि पुतिन आज अपने सम्बोधन में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे.
Vladimir Putin: यूक्रेन से युद्ध को एक साल पूरे होने से ठीक पहले आज यानी मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देश को संबोधित करने जा रहे हैं. राष्ट्रपति का यह सम्बोधन कई मायने में बेहद अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि पश्चिमी देशों ने युद्ध के दौरान यूक्रेन की मदद की है जिस बात से रूस आहत है. ऐसे में परिस्थिति तीसरे वर्ल्ड वॉर की भी बनती दिख रही है.
उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने चेतावनी देते हुए कह दिया है कि अगर चीन रूस के साथ जाता है तो दुनिया में तीसरा विश्वयुद्ध छिड़ जाएगा. गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पहुंचने और 50 करोड़ डॉलर की मदद के बाद से यूक्रेन उत्साहित है. उम्मीद है कि पुतिन आज अपने सम्बोधन में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे.
रूस के बारे में सब जानना चाहते हैं
दुनिया भर की नजरें भी पुतिन के संबोधन पर टिकी हुई हैं. माना जा रहा है कि पुतिन पश्चिमी देशों को लेकर भी अपनी राय रखेंगे.क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि मौजूदा समय हमारे लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है. हर कोई हमपर नजरें गड़ाए हुए हैं. हर कोई एक संदेश का इंतजार कर रहा है, सब जानना चाहते हैं कि क्या हो रहा है.
संसद के दोनों सदनों के सदस्यों और सैन्य कमांडरों और सैनिकों के लिए भाषण मध्य मास्को में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 शुरू होने वाला है. गौरतलब है युद्ध शुरू होने के बाद से रूसी सेना को तीन बड़े युद्धक्षेत्र उलटफेर का सामना करना पड़ा है लेकिन अभी भी यूक्रेन के पांचवें हिस्से पर नियंत्रण है.
इसके साथ ही खबर आ रही है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तबीयत ख़राब है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन के स्वास्थ्य में गिरावट आई है. वो जल्द ही अस्पताल में भर्ती होंगे और एक नए उपचार से गुजरेंगे. ऐसे समय में उनका भाषण और महत्वपूर्ण हो जाता है.
भाषण को किया गया छोटा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुतिन की तबीयत को देखते हुए उनके भाषण को काफी छोटा किया जा रहा हैं. ऐसा इसलिए कि उन्हें बार-बार खांसी, चक्कर आना, नींद की गड़बड़ी, पेट में दर्द जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Saudi Arabia: क्या सऊदी अरब सरकार बना रही है नया काबा? Saudi प्रिंस के इस फैसले पर भड़के मुसलमान