(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रूस के सामने कितनी देर तक टिक सकता है यूक्रेन, कौन कितना ताकतवर?
रूस (Russia) के पास साढ़े आठ लाख के आसपास सैनिक हैं. जबकि यूक्रेन के पास 2.5 लाख के करीब सैनिक हैं. हथियारों के मामले में भी यूक्रेन (Ukraine) रूस से काफी पीछे है.
रूस और यूक्रेन के बीच अब जंग छिड़ गई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की ओर से सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद यूक्रेन पर हमला किया जा रहा है. दोनों एक दूसरे की सेना का जवाब दे रहे हैं. हालांकि रूस के पास यूक्रेन से कही अधिक मिलिट्री ताकत (Military Power) है. रूस के पास साढ़े आठ लाख के आसपास सैनिक हैं. जबकि यूक्रेन के पास 2.5 लाख के आसपास ही सैनिक हैं. रूस के पास कुल 4100 से अधिक जहाज हैं जबकि यूक्रेन के पास जहाजों की संख्या तीन सौ से कुछ अधिक है. पुतिन की सेना के पास करीब 750 से अधिक जंगी जहाज हैं तो इस मामले में यूक्रेन (Ukraine) काफी पीछे है. यूक्रेन के पास तकरीबन 70 जहाज हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग
रूस का नेतृत्व कर रहे व्लादिमीर पुतिन की सेना के पास 12 हजार से अधिक टैंक (Tanks) हैं जबकि यूक्रेन के पास 2500 से कुछ अधिक टैंक हैं. वहीं लड़ाकू हेलीकॉप्टर की बात करें तो रूस के पास तकरीबन 540 से अधिक हेलीकॉप्टर है. वहीं पनडुब्बी के मामले में रूस के सामने यूक्रेन कहीं नहीं टिकता है. रूस के पास 70 से अधिक पनडुब्बी है. जबकि यूक्रेन के पास एक भी पनडुब्बी नहीं है. वहीं पुतिन की सेना के पास 49 माइन वॉरवेयर हैं जबकि यूक्रेन में इसकी संख्या महज 1 है. रूस के पास 11 फ्रिगेट्स हैं तो यूक्रेन के पास सिर्फ एक ही फ्रिगेट्स है.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग में कौन किस पर भारी
रूस यूक्रेन
सैनिकों की संख्या 8.5 लाख 2.5 लाख
टैंक 12 हजार 2500
जंगी जहाज 772 70 से कुछ अधिक
लडा़कू हेलीकॉप्टर 544 30 से कुछ अधिक
पनडुब्बी 70 0
सैन्य वाहन 30 हजार 12 हजार
ये भी पढ़ें: