रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद दुनियाभर में चिंता का माहौल बना हुआ है. अमेरिका समेत तमाम देशों ने रूस के इस कदम को गलत बताया है और रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं. हालांकि अब तक रूस ने इन प्रतिबंधों की कोई परवाह नहीं की है और यही कारण है कि हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लिखित बयान जारी किया है. इसमें कई अहम बातों का जिक्र किया गया है.


जानें क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति


अमेरिकी राष्ट्रपति ने बयान जारी किया, "पूरी दुनिया की प्रार्थनाएं आज रात यूक्रेन के लोगों के साथ हैं, क्योंकि उन्हें रूसी सैन्य बलों द्वारा एक अनुचित हमले का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रपति पुतिन ने एक पूर्व-नियोजित युद्ध चुना है जो जीवन और मानव पीड़ा का एक विनाशकारी नुकसान लाएगा. इस हमले से होने वाली मौत और विनाश के लिए अकेला रूस जिम्मेदार है और संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी और सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे. दुनिया रूस को जवाबदेह ठहराएगी."


बयान में राष्ट्रपति ने आगे कहा, "मैं आज शाम व्हाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करूंगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त करता रहूंगा. कल मैं सुबह अपने G7 समकक्षों के साथ मिलूंगा और फिर अमेरिकी लोगों से बात करूंगा कि आगे के परिणामों की घोषणा करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगी और सहयोगी यूक्रेन और वैश्विक शांति और सुरक्षा के खिलाफ आक्रामकता के इस अनावश्यक कार्य के लिए रूस पर थोपेंगे. हम गठबंधन के खिलाफ किसी भी आक्रमण को रोकने के लिए एक मजबूत, एकजुट प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए अपने नाटो सहयोगियों के साथ भी समन्वय करेंगे. आज रात जिल और मैं यूक्रेन के बहादुर और गौरवान्वित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं."


यूएस ने लगाए सख्त प्रतिबंध 


बाइडेन ने रूस को "अकारण और अनुचित हमले" के लिए दंडित करने के लिए नए प्रतिबंधों का एलान किया. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने G7 नेताओं की बैठक के बाद गुरुवार को अमेरिकियों से बात करने की योजना बनाई है. यूक्रेन में नवीनतम घटनाओं पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन ने आज सुबह सिचुएशन रूम में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ मुलाकात की. 


यह भी पढ़ेंः यूक्रेन का सैन्य विमान कीव के पास हुआ क्रैश, 14 लोग थे सवार, जानिए क्या हैं वहां ताजा हालात


Russia Ukraine War: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की रूस को चेतावनी, यूक्रेन पर हमले को बताया यूरोप के इतिहास का 'टर्निंग प्वाइंट'