Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन में पिछले 53 दिनों से जंग जारी है. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि दुनिया के सभी देशों को इस संभावना के लिए तैयार रहना चाहिए कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जेलेंस्की ने कहा, "केवल मुझे ही नहीं पूरी दुनिया को, सभी देशों को चिंतित होना होगा, क्योंकि यह वास्तविक जानकारी नहीं हो सकती है, लेकिन यह सच हो सकती है."


जेलेंस्की ने कहा, "पुतिन परमाणु या रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि उनके लिए यूक्रेन के लोगों की जिंदगी की कोई अहमियत नहीं है. इसलिए हमें सोचना चाहिए डरना नहीं चाहिए, बल्कि तैयार रहना चाहिए, क्योंकि यह कोई केवल यूक्रेन के लिए सवाल नहीं है, बल्कि मुझे लगता है कि पूरी दुनिया के लिए है."


अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी


बता दें कि अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर पुतिन इस युद्ध में कमजोर पड़ते हैं, तो वे यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक बिल बर्न्स के हवाले से कहा गया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन और रूसी नेतृत्व की संभावित हताशा को देखते हुए उन्हें अब तक सैन्य रूप से जिन असफलताओं का सामना करना पड़ा है, हम में से कोई भी सामरिक परमाणु हथियारों या कम क्षमता वाले परमाणु हथियारों के संभावित खतरे को हल्के में नहीं ले सकते हैं.


इस बीच, यूक्रेन की ओर से रूस के सैनिकों के नुकसान की तुलना करते हुए जेलेंस्की ने दावा किया कि यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबकि, युद्ध में लगभग 2,500 से 3,000 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं, हालांकि, रूस की हताहतों की संख्या 19,000 से 20,000 है. उन्होंने कहा कि युद्ध में लगभग 10,000 यूक्रेनी सैनिक घायल हुए हैं और यह कहना मुश्किल है कि उनमें से कितने जीवित रहेंगे.


ये भी पढ़ें- 


Russia-Ukraine War: रूस ने कीव पर नए सिरे से हमले शुरू किए, अन्य शहरों को भी बनाया निशाना


Covid 19: भारत ने कोविड मृत्यु दर के आकलन के लिए WHO की पद्धति पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा