Volodymyr Zelensky Demands Punishment: रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच सात महीने से जंग जारी है. इस जंग में जानमाल की क्षति के साथ यूक्रेन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कई शहर तबाह हो चुके हैं और हजारों निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने दुनिया से रूस को सजा देने की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को यूएन को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोग हमारे इलाकों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सजा की मांग कर रहे हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में कहा कि हमारे कई इलाकों पर कब्जा करने और हजारों लोगों की हत्या, यातना और अपमान के लिए रूस को सजा मिलनी चाहिए.
रूस को सजा देने और नुकसान भरपाई की मांग
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस को हजारों लोगों की हत्या करने की सजा मिले. महिलाओं और पुरुषों के उत्पीड़न और अपमान के लिए भी उन्हें सजा मिलनी चाहिए. रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए एक विशेष न्यायाधिकरण बनाने की भी अपील की. इसके साथ ही उन्होंने युद्ध में हुए नुकसान की भरपाई करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि रूस को यूक्रेन में हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए.
कब खत्म होगा युद्ध?
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे कहा कि व्लादिमीर पुतिन युद्ध को समाप्त करने के लिए गंभीर नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूस वास्तविक वार्ता से डरता है और किसी भी निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा नहीं करना चाहता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति का ये बयान पुतिन की ओर से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी देने के बाद आया है.
कई प्रतिबंधों के बावजूद जंग जारी
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस (Russia) पर बुनियादी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं. दुनिया के कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन युद्ध का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. रूसी सैनिकों के हमले में यूक्रेन (Ukraine) में हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं, वहीं लाखों की संख्या में यहां से लोगों का पलायन हुआ है.
ये भी पढ़ें: