Russia-Ukraine War: रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन ने विपक्षी नेता विक्टर मेदवेदचुक (Viktor Medvedchuk) की नागरिकता रद्द करने का दावा किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि मेदवेदचुक की नागरिकता रद्द कर दी गई है. मेदवेदचुक को रूस समर्थक नेता माना जाता है. उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) का करीबी भी बताया जाता है.
जेलेंस्की ने कहा कि मेदवेदचुक एक पूर्व यूक्रेनी सांसद है, जिसे पिछले सितंबर में एक कैदी एक्सचेंज में रूस को सौंप दिया गया था. अब उसकी नागरिकता छीन ली गई है. यूक्रेन की सुरक्षा और संविधान को देखते हुए यह फैसला किया गया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने चार लोगों की नागरिकता समाप्त करने का फैसला किया है.
रूस को सौंप दिया गया था विक्टर मेदवेदचुक
जेलेंस्की ने बताया कि कार्रवाई उन लोगों के लिए खिलाफ थी जिन्होंने यूक्रेन के लोगों की नहीं, बल्कि यूक्रेन में आए हत्यारों की सेवा करना चुना. उन्होंने कहा कि यह आखिरी ऐसा फैसला नहीं है. आगे भी ऐसे ही कड़े फैसले लिए जाएंगे. मेदवेदचुक उन 50 कैदियों में शामि था, जिसे सितंबर में 215 यूक्रेनी कैद सैनिकों के बदले में रूस को सौंप दिया गया था. यह फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद दोनों देशों के बीच एक बड़ी अदला-बदली थी.
विक्टर मेदवेदचुक को किया गया था नजरबंद
विक्टर मेदवेदचुक को पिछले साल 2021 में देशद्रोह के आरोप में नजरबंद भी कर लिया गया था. इसके बाद मेदवेदचुक फरवरी 2022 के आखिर में भाग गया था. इसके बाद यूक्रेन ने उसके फिर से हिरासत में लेने का दावा किया था. इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मेदवेदचुक की रिहाई के बदले यूक्रेनी नागरिकों और सैनिकों को छोड़ने का प्रस्ताव रखा था.
ये भी पढ़ें: