Russia Attack on Ukraine Cities: रूस ने पूर्वी यूक्रेन के शहर बखमुत (Bakhmut) को तबाह कर दिया है. करीब साढ़े नौ महीने से चल रहे युद्ध में अब रूस ने यूक्रेन के उन चार प्रांतों पर ध्यान केंद्रित कर दिया है, जिनका विलय करने की घोषणा उसने इसी साल सितंबर के आखिरी हफ्ते में की थी. एक रिपोर्ट में ऐसी जानकारी दी गई है.


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सितंबर में मॉस्को समर्थित अलगाववादियों की ओर से कराए गए जनमत संग्रह के बाद यूक्रेन के चार हिस्सों डोनेट्स्क (Donetsk), लुहांस्क (Luhansk), जैपोरिजिया (Zaporizhzhia) और खेरसॉन (Kherson) को रूस में मिला लिए जाने की घोषणा की थी.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उनकी मिलिट्री ने शनिवार (10 दिसंबर) को देश के कई हिस्सों में मिसाइल, रॉकेट और हवाई हमलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रूस अपनी सेना के जोर पर महीनों की लड़ाई को जीत में तब्दील करने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा लड़ाई इस ओर इशारा करती है कि रूस उन इलाकों पर अपना नियंत्रण स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहा है और यूक्रेन उन्हें फिर से हासिल करने के लिए अड़ा है.


वीडियो संदेश में यह बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की


राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुहांस्क प्रांतों के कई सीमावर्ती शहरों में हालात बहुत कठिन बने हुए हैं, इनमें डोनबास प्रांत भी शामिल है जोकि रूस की सीमा से सटा एक विशाल औद्योगिक क्षेत्र है. पुतिन ने युद्ध की शुरुआत से इस जगह पर फोकस किया है, जहां मॉक्सो समर्थित अलगाववादियों ने 2014 से लड़ाई लड़ी है. 


रात में एक वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने कहा कि बखमुत, सोलेदर, मैरिंका, क्रीमिया में रहने की ऐसी कोई जगह नहीं बची है, जो गोलाबारी और हमलों में तबाह न हुई हों. उन्होंने कहा कि ये शहर फिर से रूस के निशाने पर हैं. जेलेंस्की ने कहा, ''कब्जाधारियों ने वास्तव में बखमुत को तबाह कर दिया है, जोकि डोनबास का शहर है, जिसे रूसी सेना ने जले हुए खंडहर में तब्दील कर दिया है.''


कहा है बखमुत शहर का हाल?


रिपोर्ट में कहा गया है कि बखमुत में कुछ इमारतें खड़ी है और बचे हुए निवासी सड़कों पर भटक रहे हैं लेकिन मारियुपोल और अन्य शहरों की तरह यहां लंबी घेराबंदी रही है. रूस की ओर से पूरे यूक्रेन की सार्वजनिक जगहों पर भीषण हमले से पहले ही यहां कई हफ्ते बगैर पानी-बिजली के गुजरे थे. डोनेट्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने सात महीने पहले अनुमान लगाया था कि शहर की 70,000 से ज्यादा आबादी के 90 फीसदी लोग उस समय यहां से पलायन कर गए जब मॉस्को ने पूरे डोनबास पर कब्जा करने के लिए ध्यान केंद्रित किया था.


दो दिन के दौरान रूसी हमले


यूक्रेनी सैन्य जनरल स्टाफ ने जानकारी दी है कि शुक्रवार और शनिवार के दरमियान पूरे यूक्रेन में मिसाइल हमले करीब 20 हवाई हमले और 60 से ज्यादा रॉकेट हमले किए गए. प्रवक्ता ऑलेक्जेडर श्टपुन ने कहा कि सबसे सक्रिय लड़ाई बखमुत जिले में रही, जहां 20 से ज्यादा आबादी वाले स्थानों पर हमले किए गए. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन की सेना ने डोनेट्स्क और पड़ोसी लुहांस्क में रूसी हमलों को नाकाम कर दिया.


यह भी पढ़ें-


Iran: प्रदर्शनकारी महिलाओं की सुंदरता नष्ट करने के लिए चेहरे पर गोली मार रही ईरानी पुलिस, डॉक्टरों का खुलासा