Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन में तनातनी अब भी जारी है. पिछले दिनों ही खबर आई थी कि यूक्रेनी सेना ने रूस के कई इलाकों पर कब्जा कर लिया है. वहीं, दो दिन पहले ही ड्रोन से एक ऊंची इमारत को निशाना बनाया गया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का बयान जारी हुआ है. उन्होंने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों का कब्जा होना विजय योजना का हिस्सा बताया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति को दिखाएंगे जेलेंस्की
जेलेंस्की ने कहा कि रूस में घुसकर आक्रमण करना एक विजय योजना का हिस्सा है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सामने पेश वह इसे पेश भी करेंगे. विजय योजना की सफलता राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निर्भर करेगी. राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को भी इसे दिखाया जाएगा. बता दें कि अगस्त से ही यूक्रेन की सेना रूस पर भारी दिख रही है. यूक्रेनी सेना ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में कब्जा कर लिया है. अभी तक रूसी सेना पीछे नहीं हटा पाई है. BBC की रिपोर्ट कहती है कि यूक्रेन ने अब तक 1294 वर्ग किलोमीटर रूसी क्षेत्र और 100 बस्तियों पर कब्जा किया है.
26 अगस्त को किया था ड्रोन से हमला
यूक्रेन ने 26 अगस्त को रूस की एक 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग पर ड्रोन से हमला किया था. यूक्रेनी ड्रोन उड़ता हुआ सीधे बिल्डिंग में जा घुसा. इस हमले में कम से कम 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो के मुताबिक, एक ड्रोन उड़ता दिखा, वह सीधा 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग में घुस गया और आग लग गई. बिल्डिंग के शीशे टूटने की वजह से नीचे खड़ीं 20 से ज्यादा गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं.
पीएम मोदी गए थे यूक्रेन
हाल ही में पीएम मोदी भी यूक्रेन की यात्रा पर गए थे. पीएम ने पोलैंड से रेल यात्रा कर यूक्रेन में जेलेंस्की से मुलाकात की थी. इस दौरान भारत ने युद्ध का बातचीत से समाधान निकालने के लिए प्रेरित किया था.