Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध के बीच दक्षिणी यूक्रेन के रूसी कब्जे वाले खेरसॉन प्रांत में एक विशाल बांध टूटने के बाद बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बीच यूक्रेन के बचावकर्मी खेरसॉन क्षेत्र के लोगों को निकालने में लगे हुए हैं. जिसकी सराहना यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी की है. 


गुरुवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बाढ़ में फंसे हुए लोगों को निकालने में लगे हुए राहत और बचावकर्मियों के प्रयासों की प्रशंसा की.  यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि 'खेरसॉन (बाढ़ प्रभावित क्षेत्र) में मैंने एक क्रॉसिंग पॉइंट का दौरा किया, जहां बाढ़ वाले क्षेत्रों से लोगों को निकाला जा रहा है. हमारा काम जीवन की रक्षा करना और लोगों की यथासंभव मदद करना है. मैं बचावकर्मियों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद देता हूं. मैं इस काम में शामिल सभी को धन्यवाद देता हूं.'


ज़ेलेंस्की ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा 


गौरतलब है कि ज़ेलेंस्की ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का गुरुवार को दौरा किया.  इससे पहले बांध टूटने को लेकर ज़ेलेंस्की ने इसे रूसी आतंकवाद का नाम दिया था. ज़ेलेंस्की ने इस क्षेत्र का वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्हें अधिकारियों से मिलते हुए देखा जा सकता है. एएफपी के रिपोर्ट के अनुसार, ज़ेलेंस्की के  खेरसॉन पहुंचने से पहले, सुरक्षा की चुस्त व्यवस्था थी. 






अपने इस दौरे को लेकर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने एक बैठक की, जहां संभावित बाढ़ क्षेत्रों से आबादी की निकालने का प्लान, बढ़ते पानी के स्तर के कारण आने वाली आपात स्थिति से निपटने की योजना पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. 


डूबने से तीन की मौत 


द गार्जियन ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि दक्षिणी यूक्रेन में निप्रो नदी पर नोवा खाकोवका बांध के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. रूस के कब्जे वाले खेरसॉन क्षेत्र में तीन लोग डूब गए. इससे पहले बुधवार शाम को एक संबोधन में, ज़ेलेंस्की ने कहा कि यह भविष्यवाणी करना असंभव था कि विनाश के कारण आई बाढ़ के कारण खेरसॉन में कितने लोग मारे जाएंगे. हालांकि उन्होंने दावा किया कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जाएगी.  


ये भी पढ़ें: PTI Khadija Shah: खदीजा शाह को आतंकवाद-रोधी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, जिन्ना हाउस हमले हुई थी गिरफ्तार