Russia-Ukraine War: रूस ने एक सप्ताह में यूक्रेन के 30 फीसदी पावर स्टेशन किए तबाह, यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा
Ukraine News: रूस की ओर से सोमवार (17 अक्टूबर) को यूक्रेन के कई शहरों में ड्रोन हमले किए गए थे.
Russia-Ukraine War News: रूस ने बीते कुछ दिनों में यूक्रेन (Ukraine) पर हमले तेज कर दिए हैं. पहले रूस की तरफ से करीब 84 मिसाइलें दागी गई थीं वहीं बीते दिन ड्रोन (Drone) से हमला किया गया. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा कि रूस ने पिछले एक सप्ताह में यूक्रेन के 30 फीसदी पावर स्टेशनों को नष्ट कर दिया है.
वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए यूक्रेन के बिजली स्टेशनों के तीसरे हिस्से को तबाह कर दिया है. यूक्रेन की ओर से कहा गया कि कीव और सूमी में सोमवार (17 अक्टूबर) सुबह रूस ने ड्रोन से हमले किए जिसमें छह लोग मारे गए. इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी. ड्रोन हमले में यूक्रेन की कई इमारतें भी बर्बाद हो गई.
ड्रोन हमले से मची तबाही
सूमी और केंद्रीय निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में ड्रोन हमले से पावर स्टेशन बर्बाद हो गए और सैकड़ों कस्बों व गांवों में बिजली सेवा ठप हो गई. यूक्रेन की एक मंत्री ने ड्रोन हमले का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि ईरान निर्मित ड्रोन से रूस ने हमला किया है जिसमें कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. रूस का ये यूक्रेन की राजधानी पर एक और आतंकी हमला है.
पहले दागी थीं 84 मिसाइलें
इससे पहले सोमवार (10 अक्टूबर) को भी रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला किया था. रूस की ओर से यूक्रेन में करीब 84 मिसाइलें दागी थीं. इस हमले में कीव समेत कई शहरों को निशाना बनाया गया था और 19 नागरिकों की मौत हुई थी.
क्रेमलिन ने क्या कहा?
यूक्रेन (Ukraine) और पश्चिम देशों ने कहा है कि रूस (Russia) ने घातक हमलों के लिए ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया है. इस पर क्रेमलिन ने कहा कि उसे यूक्रेन में ईरानी ड्रोन का उपयोग करने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वहीं रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि कि रूस की सेना के पास ईरान के शाहिद ड्रोन (Shahed-136 Drone) हैं. जिसे गेरान -2 भी कहा जाता है और रूस ने इन्हीं का इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War: मिसाइलों के बाद यूक्रेन में रूस ने किए ड्रोन हमले, देखें तबाही का वीडियो