यूक्रेन पर रूस के हमले का आज दूसरे दिन है. बम धमाकों और मिसाइलों के हमले यूक्रेन के शहरों पर जारी हैं. राजधानी कीव में भी धमाकों की आवाज सुनी जा रही है. परमाणु प्लांट पर भी कब्जा रूस की सेना ने कर लिया है. अब तक 137 यूक्रेनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है. 


वहीं आधी रात के बाद दिए गए संदेश में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदीमीर ज़लेंस्की ने कहा, हमारी जानकारी के अनुसार, दुश्मन ने मुझे नंबर एक टारगेट के रूप में चिह्नित किया. मेरा परिवार नंबर दो टारगेट है. वो राज्य के प्रमुख को नष्ट करके यूक्रेन को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहते हैं.


हमें यह भी जानकारी है कि दुश्मन के सेबोटाज ग्रुप कीव में प्रवेश कर गए हैं. इसलिए मैं कीववासियों से कह रहा हूं- सावधान रहें, कर्फ्यू के नियमों का पालन करें. मैं उन सभी के साथ सरकारी क्वार्टर में हूं जो केंद्र सरकार के काम के लिए जरूरी हैं. आज विभिन्न देशों के नेताओं के साथ मेरी काफी बातचीत हुई है. पहला यह है कि हमें समर्थन मिल रहा है. मैं हर उस राज्य का आभारी हूं जो यूक्रेन को केवल शब्दों में नहीं बल्कि ठोस रूप से मदद कर रहा है.


वहीं यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री  हन्ना मलयार ने बताया कि 25 फरवरी की सुबह 3 बजे तक दुश्मन को कितना नुकसान हुआ है. मलयार के मुताबिक अब तक यूक्रेन ने रूस के 7 विमान यूनिट, 6 हेलीकॉप्टर यूनिट, 30 से ज्यादा टैंक यूनिट और 130 बीबीएम यूनिट को ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा 800 रूसी सैनिकों के मारे जाने का भी उन्होंने दावा किया. 


शहरों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद, रूसी सैन्य इकाइयां यूक्रेन के सबसे बड़े शहर कीव की ओर आगे बढ़ी. अमेरिकी अधिकारियों को संदेह है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की सरकार को बेदखल करके अपना शासन स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.


यूक्रेन के खिलाफ बड़े सैन्य अभियान की घोषणा करते हुए पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज किया और अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के 'ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.'


इस बीच, राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि ओडेसा क्षेत्र के जमीनयी द्वीप के सभी सीमा रक्षक गुरुवार को मारे गए. यूक्रेन की सीमा सुरक्षा सेवा ने तड़के बताया कि रूस ने द्वीप को अपने कब्जे में ले लिया है. जेलेंस्की ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 137 नागरिक और सैन्य कर्मी मारे गए हैं. हमले में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं.


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर पुतिन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों में घुसेंगे, तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा. बाइडन ने जोर देकर कहा कि अगर उनके रूसी समकक्ष को अभी नहीं रोका गया, तो उनका हौसला बढ़ेगा.


बाइडन ने कहा, 'अगर वह (पुतिन) नाटो देशों में दाखिल हुए, तो हम हस्तक्षेप करेंगे. मुझे केवल एक बात पर यकीन है कि अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका तो उनका हौसला बढ़ेगा. अगर हमने उनके खिलाफ अभी कड़े प्रतिबंध नहीं लगाए तो उनका हौसला बढ़ेगा.'


Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन में रूसी सेना के हमले का दूसरा दिन, राजधानी कीव में दो बड़े धमाके, 40 मिनट में दागे गए 3 दर्जन मिसाइलें


Russia-Ukraine Watch: पुतिन के खिलाफ ही खड़े हुए देश के लोग, युद्ध का विरोध करने पर हिरासत में लिए गए एक हजार लोग, देखें वायरल Video