(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia-Ukraine War: हथियार, हथियार और ज्यादा हथियार...', अमेरिका पहुंचे जेलेंस्की ने स्पष्ट किया यूक्रेन का रुख
Ukrainian President Volodymyr Zelensky: हथियार, हथियार और अधिक हथियार...राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए व्यक्तिगत रूप से यह बताना महत्वपूर्ण है कि हमें कुछ खास किस्म के हथियारों की आवश्यकता क्यों है.
Russia-Ukraine War News: यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध का अभी तक कोई अंत नहीं दिख रहा है. करीब दस महीने होने को है लेकिन यूक्रेन रूस के सामने अब भी खड़ा है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे हैं. जेलेंस्की जंग के शुरू होने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर पहुंचे हैं. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से मुलाकात के दौरान जेलेंस्की ने स्पष्ट कर दिया कि यूक्रेन पीछे हटने वाला नहीं है.
जेलेंस्की ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य यूक्रेन की ताकत और रक्षा क्षमता को मजबूत करना है, वो भी ऐसे समय में जब रूस जमा देने वाली सर्दियों के बीच यूक्रेन के एनर्जी और वाटर सप्लाई प्रतिष्ठानों पर हमला कर रहा है. इससे पहले बुधवार सुबह उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूक्रेन की सहनशीलता और रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अमेरिका जा रहा हूं.
जेलेंस्की के लिए क्यों महत्वपूर्ण है यह दौरा
जेलेंस्की के राजनीतिक सलाहकार माईखाइलो पोडोलियाक ने कहा कि हथियार, हथियार और अधिक हथियार... राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए व्यक्तिगत रूप से यह बताना महत्वपूर्ण है कि हमें कुछ खास किस्म के हथियारों की आवश्यकता क्यों है? विशेष रूप से, बख्तरबंद वाहन, नवीनतम मिसाइल रक्षा प्रणाली और लंबी दूरी की मिसाइलें.
बता दें कि बाइडेन यूक्रेन के लिए 2 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता का ऐलान करने वाले हैं. इसमें पैट्रियॉट मिसाइल भी शामिल है ताकि यूक्रेन रूसी मिसाइलों की बौछार से खुद को बचा सके. इससे पहले बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को लगभग 20 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान की है, जिसमें तोपखाने, गोला-बारूद, NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम के लिए युद्ध सामग्री और HIMARS के लिए रॉकेट सिस्टम शामिल हैं.
पहली विदेश यात्रा
2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति बने जेलेंस्की ने यह जता दिया था कि यु्द्ध के दौर में वो अपने लोगों और जंग लड़ रहे सैनिकों के साथ खड़े रहेंगे. रूस ने जब हमला किया था तब अमेरिका ने जेलेंस्की को वहां से सुरक्षित निकालने का प्रस्ताव दिया था लेकिन तब जेलेंस्की ने कहा कि लड़ाई यहां है.