कीव: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच जंग का आज (मंगलवार, 2 मार्च) सातवां दिन है. रूसी हमले में यूक्रेन में भारी तबाही हुई है. हालांकि यूक्रेन भी डटकर मुकाबला कर रहा है. इस बीच आम नागिरक भी रूसी सेना (Russian army) के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं.  भारी हथियारों से लैस रूसी सैनिकों के सामने खड़े आम यूक्रेनियन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसे ही एक लेटेस्ट वीडियो में, निहत्थे यूक्रेनियन (Ukrainians) एक रूसी सैन्य वाहन (Russian military vehicle) पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं.


यह क्लिप लियाना कोपरनाक द्वारा इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की गई है. दरअसल उन्होंने कुछ क्लिप की की एक सीरीज पोस्ट की है. उन्होंने पोस्ट का कैप्शन दिया, “हम सभी को सेलीब्रेट करते हैं! रिपोस्ट!"


 






इन वीडियो में से एक में विरोध कर रहे यूक्रेनियन के एक समूह एक रूसी वाहन (4X4) को देखते हैं और उस पर टूट पड़ते हैं. सभी लोग वाहन को घेर लेते हैं और अपने हाथों से उस पर वार करते हैं. कुछ लोग गाड़ी पर चढ़ने की भी कोशिश करते हैं और एक गाड़ी पर चढ़ने में कामयाब हो जाता है.


इस बीच रूसी वाहन लगातार आगे बढ़ता चला जाता है, और अंत में वहां से निकल जाने में सफल रहता है. जैसे ही रूसी वाहन स्पीड पकड़ता है, उस पर चढ़ा व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है.


इस बीच रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने  दावा किया है कि इस युद्ध में यूक्रेन ने अब तक रूस के करीब 6000 सैनिकों को मार गिराया है. दूसरी तरफ रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उनकी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसन पर कब्ज़ा कर लिया है.


यह भी पढ़ें: 


यूक्रेन के खिलाफ जंग का सातवां दिन, मॉस्को ने और तेज किए हमले, जानें दुनियाभर में किन देशों ने रूस के खिलाफ लगाए क्या प्रतिबंध


Russia Ukraine War: 80 साल पहले जहां हुआ था यहूदियों का कत्लेआम, वहां रूस ने गिराए बम, यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले- दोहराया जा रहा इतिहास