Orthodox Christian: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 10 महीनों से अधिक वक्त से युद्ध जारी है. इस बीच पुतिन ने यूक्रेन में सैनिकों का समर्थन करने के लिए रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च की प्रशंसा की. क्रेमलिन ने पुतिन का संदेश तब जारी किया जब रूसी नेता ने कैथेड्रल के अंदर ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस ईव समारोह में भाग लिया. अपने संदेश में पुतिन ने साफ किया कि उन्होंने रूसी ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन (Orthodox Christian) को समाज के लिए एक अहम ताकत के रूप में देखा है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस समारोहों के लिए 36 घंटे के युद्धविराम का आदेश दिया था. लेकिन यूक्रेन ने अपनी सेना को संगठित करने की रूस की चाल बताया था.
ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन कौन होते हैं?
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 200 मिलियन से अधिक क्रिश्चियन ऑर्थोडॉक्स चर्च से जुड़े हैं. उनमें से ज्यादातर 7 जनवरी को क्रिसमस मनाते हैं क्योंकि वे जूलियन कैलेंडर का पालन करते हैं. ज्यादातर ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन पूर्वी यूरोप में स्थित हैं. ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन मानते हैं कि ईसाई धर्म और चर्च को अलग नहीं किया जा सकता है और बिना ईसा मसीह को जाने और चर्च में हिस्सा लिए कोई भी ईसाई नहीं कहलाएगा. ऑर्थोडॉक्स चर्च को मानने वाले रूढ़िवादी प्रथाओं को मानते हुए इसका पालन करते हैं. ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन ईसा मसीह को चर्च का हेड मानते हैं.
कैथोलिक क्रिश्चियन से अलग कैसे?
कैथोलिक और ऑर्थोडॉक्स चर्च को द ग्रेट स्किज्म ने साल 1054 में दो भागों में बांट दिया था. इस विभाजन के करीब एक हजार साल के बाद भी दोनों की मौजूदगी है. ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन ईसा मसीह को चर्च का प्रमुख मानते हैं. वहीं, रोमन कैथोलिक चर्च का नेतृत्व पोप करते हैं, जो 'क्राइस्ट ऑफ क्राइस्ट' की उपाधि धारण करते हैं.
रोमन कैथोलिक चर्च में पुजारियों और बिशपों को दीक्षा से पहले और बाद में ब्रह्मचर्य और शुद्ध आचरण का पालत करना होता है. वहीं, ऑर्थोडॉक्स चर्च में पादरियों को शादी करने की अनुमति होती है. ऑर्थोडॉक्स पादरी दाढ़ी रखते हैं, जबकि कैथोलिक पादरी दाढ़ी नहीं रखते हैं.
ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन की संख्या
वैश्विक स्तर पर ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन (Orthodox Christian) की संख्या 200 से 300 मिलियन के बीच होने का अनुमान है. इनमें से लगभग 100 मिलियन रूस में ही हैं और उनमें से कुछ विदेशों में रहते हैं लेकिन अपने देश से काफी लगाव रखते हैं. रूस के अलावा यूक्रेन और ग्रीस में भी इनकी काफी संख्या है, जिनके चर्च पूर्वी ऑर्थोडॉक्स शाखा का हिस्सा हैं, जिसका पालन मध्य पूर्व में अधिकांश ईसाई भी करते हैं. मिस्र और इथियोपिया में भी महत्वपूर्ण ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन समुदाय के लोग रहते हैं. यूक्रेन में करीब 30 मिलियन ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन हैं.
ये भी पढ़ें: