Russia Ukraine War: रूस पर यूट्यूब का एक और 'हमला', रूस से फंडेड सभी चैनलों को दुनियाभर में करेगा प्रतिबंधित
Russia Ukraine Crisis: यूट्यूब ने रूस को लेकर अपने प्रतिबंध और कड़े कर दिए हैं. अब कंपनी ने तत्काल प्रभाव से उन सभी चैनलों को ब्लॉक करने का फैसला किया है जो रूस के फंड से चल रहे हैं.
Russia Ukraine Conflict: यूट्यूब ने रूस को लेकर अपने प्रतिबंध और कड़े कर दिए हैं. अब कंपनी ने तत्काल प्रभाव से उन सभी चैनलों को ब्लॉक करने का फैसला किया है जो रूस के फंड से चल रहे हैं. यानी इन चैनलों की पहुंच दुनियाभर में रुक जाएगी. इस फैसले के पीछे कंपनी ने अपनी उस पॉलिसी का हवाला दिया है जिसमें हिंसक घटनाओं को अस्वीकार करने की बात कही गई है.
'रूस का आक्रमण हिंसक घटनाओं की श्रेणी में'
दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले स्ट्रीमिंग वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण अब उसकी हिंसक घटनाओं की नीति के तहत आ रहा है. बता दें कि यूट्यूब का स्वामित्व अल्फाबेट इंक यानी Google के पास है.
'यूक्रेन पर हमले से जुड़े कई कंटेंट हटाए'
यूट्यूब के प्रवक्ता फरशाद शादलू का कहना है कि, "हमारी कम्यूनिटी गाइडलाइंस में इस तरह की हिंसक घटनाओं की मनाही है और हम ऐसे कंटेंट को प्रतिबंधित करते हैं. हमने यूक्रेन में रूस के आक्रमण से जुड़ी कई सामग्री हटाई भी है. अब हमने उन सभी चैनलों को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है जो रूसी राज्य-वित्त पोषित मीडिया से जुड़े हैं.
इससे पहले भी यूट्यूब कर चुका है सख्ती
बता दें कि इससे पहले भी गूगल ने अपने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर रूस के लिए सख्ती दिखाई थी. तब यूट्यूब ने रूस से जुड़े सभी चैनलों पर इस प्लेटफॉर्म से होने वाली कमाई पर रोक लगा दी थी. उसने यह कदम फेसबुक के फैसले के ठीक बाद लिया था. फेसबुक ने भी पहले रूस के लोगों और वहां से जुड़ी कंपनियों द्वारा फेसबुक से होने वाली कमाई पर रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़ें
'रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के जरिए ही खत्म होगी जंग', संयुक्त राष्ट्र में बोला भारत